Coronavirus Outbreak in Jharkhand : 24 घंटों में कोरोना से 11 लोगों की मौत, 531 नये पॉजिटिव मिले
झारखंड में सोमवार को 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें पूर्वी सिंहभूम के पांच, प सिंहभूम व साहिबगंज के दो-दो और देवघर व गढ़वा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में अब तक 189 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
रांची : झारखंड में सोमवार को 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें पूर्वी सिंहभूम के पांच, प सिंहभूम व साहिबगंज के दो-दो और देवघर व गढ़वा के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. राज्य में अब तक 189 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, सोमवार को पूरे राज्य से 531 नये संक्रमित मिले हैं, जबकि 699 संक्रमित स्वस्थ हुए.
सोमवार रात 10 बजे तक पू सिंहभूम से 67, रांची से 62, पलामू से 60, गढ़वा से 39, रामगढ़ से 33, देवघर, बोकारो व सिमडेगा से 29-29, लातेहार से 27, कोडरमा से 25, गुमला से 18, सरायकेला से 17, साहिबंगज से 15, हजारीबाग व धनबाद से 14-14, प सिंहभूम से 12, गिरिडीह से 10, दुमका से आठ, खूंटी से सात, लोहरदगा से छह, चतरा से चार, गोड्डा से तीन, जामताड़ा से दो और पाकुड़ से एक संक्रमित मिले हैं.
6252 सैंपलों की हुई जांच : सोमवार को 6025 सैंपल लिये गये, वहीं 6252 सैंपलों की जांच हुई. अब तक कुल 393472 लोगों के सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 387184 सैंपलों की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में इस समय 6288 सैंपल हैं.
रांची से 62 संक्रमित मिले, कोविड अस्पताल के डॉक्टर भी संक्रमित
रिकवरी रेट 51.88% बढ़ा : सोमवार को 699 संक्रमितों के स्वस्थ होते ही राज्य में रिकवरी रेट 51.88 प्रतिशत हो गया है. जबकि, ग्रोथ रेट 4.65 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुना होने की दर 15.27 दिन है. जबकि मृत्यु दर एक प्रतिशत है.
Post by : Pritish Sahay