Corona Outbreak in Jharkhand : बीते 30 दिनों में सर्वाधिक 27,072 कोरोना पॉजिटिव मिले, 300 लोगों की हुई मौत
झारखंड में अगस्त में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस माह 30 दिनों में 27,072 नये पॉजिटिव मिले. यानी प्रतिदिन 902.4 के औसत से कोरोना संक्रमित मिले हैं
सुनील चौधरी, रांची : झारखंड में अगस्त में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस माह 30 दिनों में 27,072 नये पॉजिटिव मिले. यानी प्रतिदिन 902.4 के औसत से कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 31 जुलाई तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11366 थी. 31 अगस्त की सुबह 10 बजे तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 38,438 हो गयी.
राज्य में 31 जुलाई तक दो लाख 94 हजार 869 टेस्ट हुए थे. वहीं, अगस्त के अंत तक राज्य में सात लाख 20 हजार 160 सैंपलों की जांच हो चुकी है. इनमें से केवल अगस्त माह में ही चार लाख 25 हजार 291 टेस्ट हुए हैं. अगस्त में प्रत्येक दिन औसतन 14176 सैंपल की जांच हुई है. अगस्त माह में कुल 27072 पॉजिटिव मिले.
एक माह में 300 की मौत : अगस्त माह में मौत की संख्या भी बढ़ी है. जुलाई माह के अंत तक राज्य में कोरोना से कुल 110 लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं, 31 अगस्त की सुबह तक मरनेवालों की संख्या 410 हो गयी. यानी केवल अगस्त माह में 300 लोगों की मौत हुई. औसतन प्रतिदिन 10 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. जुलाई माह में मृत्यु दर 0.93 प्रतिशत थी, जो अगस्त में बढ़ कर 1.06 प्रतिशत हो गयी है.
स्वस्थ होने की रफ्तार भी बढ़ी : अगस्त माह में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ी है. रिकवरी रेट में काफी सुधार हुआ. 31 जुलाई तक कुल एक्टिव केस 6913 थे, जबकि 31 अगस्त की सुबह 10 बजे तक एक्टिव केस की संख्या 11580 है. अगस्त में 22,105 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जुलाई में जहां रिकवरी रेट 38.62 प्रतिशत थी, वह अगस्त में बढ़ कर 68.83 प्रतिशत हो गयी.
31 जुलाई तक की स्थिति
कुल टेस्ट 294869
कुल संक्रमित 11366
स्वस्थ हुए 4343
एक्टिव केस 6913
कुल मौतें 110
रिकवरी रेट 38.12%
मृत्यु दर 0.93%
ग्रोथ रेट 5.29%
31 अगस्त सुबह 10 बजे तक की स्थिति
कुल टेस्ट 720160
कुल संक्रमित 38438
स्वस्थ हुए 26448
एक्टिव केस 11580
कुल मौतें 410
रिकवरी रेट 68.83%
मृत्यु दर 1.06%
ग्रोथ रेट 3.51%
Post by : Prirtish Sahay