24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak in Jharkhand : स्पेशल ड्राइव में 46634 सैंपलों की हुई जांच, 2394 कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य में कोरोना जांच के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक चले स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2394 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

रांची : राज्य में कोरोना जांच के लिए 31 जुलाई से दो अगस्त तक चले स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें 2394 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमितों के मिलने की दर 5.13% रही. तीन दिनों में विभाग ने कुल 47,531 सैंपल लिये थे. 31 जुलाई के पहले के बैकलॉग और स्पेशल ड्राइव के दौरान लिये गये सैंपलों के बैकलॉग को मिलाकर फिलहाल 14,187 सैंपलों की जांच चल रही है.

इधर, स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिनों की ड्राइव पर अपनी रिपोर्ट जारी कर बताया है कि सभी 24 जिलों में स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाया गया. 30 जुलाई को राज्य में प्रति 10 लाख में 7,601 की जांच की जा रही थी. पिछले तीन दिनों में 46,634 सैंपलों की जांच की गयी. इससे राज्य में हो रही जांच की दर प्रति 10 लाख में 8,837 हो गयी है. यानी प्रति 10 लाख की आबादी पर 1,236 टेस्ट की वृद्धि हुई है. तीन अगस्त तक कुल 47,531 सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं. तीन अगस्त सुबह 10 बजे तक 14,187 सैंपल बैकलॉग में थे. विभाग के अनुसार अभियान जारी रहेगा.

50 हजार सैंपलों की जांच का लक्ष्य रखा था स्वास्थ्य विभाग ने 31 जुलाई से दो अगस्त तक चला स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव

  • 897 स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के सैंपल का बैकलॉग

  • 13,290 सैंपल स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के पहले से थे बैकलॉग में

  • 14187 सैंपलों की जांच चल रही थी 3 अगस्त सुबह 10 बजे तक

  • 47,531 सैंपल लिये गये

एंटीजेन टेस्ट में मिले 819 पॉजिटिव : तीन दिनों में आरटीपीसीआर से 18,683 व ट्रू-नेट से 6,321 सैंपल लिये गये हैं. वहीं रैपिड एंटीजेन टेस्ट के जरिये 22,527 सैंपल लिये गये, जिसमें 819 पॉजिटिव मिले हैं. इस टेस्ट से पॉजिटिविटी रेट 3.63% रहा.

751 संक्रमित मिले, पांच की जान गयी : झारखंड में सोमवार को 751 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह राज्य में अब तक कुल 13,633 संक्रमित मिल चुके हैं. वहीं, इनमें से 4,794 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. उधर, जमशेदपुर के टीएमएच में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत की सूचना है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने तीन लोगों की ही संक्रमण से मौत होने की पुष्टि की है. विभाग के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमितों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा 125 है.

इस समय कुल एक्टिव केस 8714 है. सोमवार को सबसे ज्यादा 149 कोरोना संक्रमित पू सिंहभूम से मिले हैं. इसके बाद राजधानी रांची दूसरे नंबर पर है, जहां 130 संक्रमित मिले हैं. इनमें सीबीआइ के एक अधिकारी और बरियातू थाना के थाना प्रभारी समेत छह अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.

वहीं, प्रोजेक्ट भवन, होटवार जेल परिसर, कडरू, मेयर्स रोड, रिम्स समेत राजधानी के अन्य इलाकों से भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा खूंटी से 92, हजारीबाग से 90, रामगढ़ से 54, जामताड़ा से 41, प सिंहभूम से 38, साहिबगंज से 34, लातेहार से 31, सरायकेला से 27, गुमला से 23, पाकुड़ से 12, देवघर से नौ, बोकारो व पलामू से आठ-आठ, धनबाद से चार और लातेहार से एक संक्रमित मिले हैं.

112 मरीज स्वस्थ हुए : राज्य के विभिन्न जिलों में सोमवार को 112 मरीज स्वस्थ हुए हैं. गिरिडीह से 35, रांची से 34, जामताड़ा से 23, पूर्वी सिंहभूम से 16, कोडरमा व सिमडेगा से दो-दो मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये.

6255 सैंपल की हुई जांच : सोमवार को 5512 लोगों के सैंपल लिये गये. इसमें 6255 सैंपलों की जांच हुई , जिसमें 751 पॉजिटिव मिले हैं. यानी प्रति 100 सैंपल में नौ से ज्यादा लोग पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अबतक 3,53,004 सैंपल लिये जा चुके हैं. इसमें 3,39,560 की जांच हो चुकी है. इस समय 13, 444 सैंपल बैकलॉग में हैं.

  • सबसे अधिक 149 संक्रमित पू सिंहभूम से मिले, 130 संक्रमितों के साथ रांची दूसरे नंबर पर

  • रांची में सीबीआइ के एक अफसर और बरियातू थाना प्रभारी समेत छह पुलिसकर्मी भी संक्रमित

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें