Coronavirus Outbreak in Jharkhand : झारखंड में कोरोना का आंकड़ा 60 हजार पार
झारखंड में 31 मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार पार कर गया है. वहीं टेस्ट भी 13.52 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है. शनिवार को मिले 1420 नये संक्रमित के साथ ही राज्य में अबतक 60460 संक्रमित मिल चुके हैं.
रांची : झारखंड में 31 मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 60 हजार पार कर गया है. वहीं टेस्ट भी 13.52 लाख से अधिक लोगों का हो चुका है. शनिवार को मिले 1420 नये संक्रमित के साथ ही राज्य में अबतक 60460 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 45 हजार 74 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 14844 है. शनिवार को छह मरीजों की मौत भी हो गयी है, जिनमें बोकारो से दो, रांची, रामगढ़, धनबाद व दुमका के एक-एक मरीज हैं.
1746 स्वस्थ हुए : शनिवार को 1746 मरीज स्वस्थ हुए हैं. एक दिन में स्वस्थ होने वालों की यह सर्वाधिक संख्या है. इनमें बोकारो से 309, चतरा से 29, देवघर से 14, धनबाद से 57, दुमका से 13, पूर्वी सिंहभूम से 306, रांची से 265, सरायकेला से 195 व पश्चिमी सिंहभूम से 73 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
6.38 प्रतिशत की दर से मिले मरीज : शनिवार को 20818 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 1420 संक्रमित मिले. यानी 6.38 प्रतिशत की दर से संक्रमित मिले हैं. अब तक राज्य में 13 लाख 52 हजार 611 सैंपल की जांच हो चुकी है. बैकलॉग में 14504 सैंपल हैं. वहीं, झारखंड में रिकवरी रेट 74.55 प्रतिशत हो गया है. वहीं पूरे देश की दर 77.70 प्रतिशत है. सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.85 प्रतिशत है. मृत्यु दर 0.89 प्रतिशत है. राजधानी में 16 व 18 सितंबर को चलेगा स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव
रांची. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रांची जिला में एक बार फिर से रैपिड एंटीजन टेस्टिंग ड्राइव चलाया जायेगा. ड्राइव की सफलता को लेकर शनिवार को डीसी छवि रंजन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने कहा कि 16 और 18 सितंबर को जिले के विभिन्न स्थानों पर स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव चलाया जायेगा.
इसमें कंटेनमेंट जोन, हाट-बाजार, फल एवं सब्जी मंडी, स्लम एरिया, अस्पताल के कर्मी एवं चालक, नगर निगम के सफाई कर्मचारियों, होटल एवं रेस्टोरेंट में काम करनेवाले लोगों व पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच की जायेगी. डीसी ने कहा कि इन कैंपों के लिए प्रशासन के अधिकारी जगह चिह्नित करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें.
चेंबर भवन में होगा सैंपल कलेक्शन : बैठक में चेंबर ऑफ काॅमर्स के प्रतिनिधि से बात करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि 16 सितंबर को चेंबर भवन में सैंपल कलेक्शन सेंटर बनाया जायेगा. यहां होटल व रेस्टोरेंट में काम करनेवाले लोग अपने सैंपल जमा करा सकते हैं. इसके अलावा विधानसभा में 15 से 17 सितंबर तक कोविड-19 जांच कैंप लगाने को लेकर डीसी ने दिशा-निर्देश दिये.
Post by : Pritish Sahay