कोलकाता : राज्य में कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 5,060 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 45.63 फीसद हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 518 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 389 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हुई है. रविवार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब इस महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,087 हो गयी है. वहीं अब तक राज्य में 475 लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य कोरोना के सक्रिया मरीजों की संख्या अब बढ़कर 5,552 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में कुल 9,026 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 3,33,733 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 3.32 फीसदी लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव निकले हैं. रविवार तक 14,259 संदिग्ध कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 1,57,923 संदिग्ध होम कोरेंटिन में हैं.
बाग बाजार स्थिति संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती 12 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. अगले सात दिन यहां नये मरीजों को भर्ती नहीं लिया जायेगा, जबकि संक्रमित मरीजों एमआर बांगुर एवं कोलकाता मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी अस्पताल के एक आला अधिकारी ने दी.