CoronavirusPandemic : IPL2020 की तिथि बदली गयी अब 15 अप्रैल से होगा शुरू
CoronavirusPandemic : IPL2020 बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया.
नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने शुक्रवार को कोविड-19 महामारी के दबाव में झुकते हुए 29 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया. बीसीसीआई ने बयान में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है. ’’
अब इस लीग का पहला मैच 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल को खेला जाएगा. ऐसा कोरोना वायरस के हालिया खतरे को देखकर किया गया है. बीसीसीआई ने बयान में कहा कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण उत्पन्न हुए हालात के खिलाफ ऐहतियाती कदम के तहत आईपीएल 2020 को 15 अप्रैल 2020 तक स्थगित करने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार ने कहा कि स्वास्थ्य संकट के कारण राजधानी में किसी भी खेल गतिविधि को अनुमति नहीं दी जायेगी और इसके बाद बीसीसीआई ने यह फैसला लिया.
दिल्ली आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का घरेलू शहर है. भारत में अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित 76 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और कर्नाटक में गुरूवार को इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. बोर्ड ने बयान में कहा कि बीसीसीआई अपने सभी शेयरधारकों और आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित और संवेदनशील है और प्रशंसकों सहित आईपीएल से जुड़े सभी लोगों के लिये सुरक्षित क्रिकेटिया अनुभव सुनिश्चित करने को सभी जरूरी कदम उठा रहा है.
बोर्ड ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए वह केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करेगा. इस वैश्विक संकट को देखते हुए आईपीएल का खाली स्टेडियम में खेला जाना तय है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भारत में कई खेल प्रतियोगितायें कोरोना वायरस के कारण स्थगित या रद्द हो चुकी हैं. दरअसल, 29 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच खेला जाना था. लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पहले तो भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई को दो टूक कह दिया कि टिकटों की बिक्री नहीं की जा सकती क्योंकि दर्शकों की भारी भीड़ में इस वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा होगा. वहीं कई राज्यों, जैसे की महाराष्ट, राजस्थान और दिल्ली ने भी कह दिया कि यदि मैचों का आयोजन करना है तो बंद दरवाजे में बिना दर्शकों के कराना होगा.
इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक कोरोना से खतरे की आशंका को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान, इटली, जापान, कोरिया और चीन सहित अन्य देशों के लिए वीजा प्रतिबंध लगा दिए हैं. वीजा प्रतिबंध 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए लगाए गए हैं. इसका मतलब ये हुआ कि विदेशी नागरिकों इन तारीखों के बीच भारत की यात्रा नहीं कर सकते. इन नागरिकों में विदेशी टीमों के खिलाड़ी भी आते हैं. ये सभी को पता है कि आईपीएल में वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कितना पसंद किए जाते हैं. वीजा प्रतिबंध लगे होने की स्थिति में इन देशों के खिलाड़ियों का आईपीएल में भाग लेना मुमकिन नहीं था..
दो दिन पहले ही आईपीएल टीमें सरकार के पास गईं. गुजारिश की गयी कि खाली स्टेडियम में मैच करवाना तो संभव है क्योंकि इसका इंश्योरेंस होता है लेकिन यदि इसमें विदेशी खिलाड़ी नहीं खेलेंगे तो लीग का आकर्षण ही कम हो जाएगा. इसलिए विदेशी खिलाड़ियों को खेलने की इजाजत दी जाए. हालांकि सरकार इसके लिए तैयार नहीं थी. अंतत बीसीसीआई ने आज लीग की तारीखों में बदलाव कर दिया. अब आईपीएल का आयोजन 29 मार्च की बजाय 15 अप्रैल से किया जाएगा.