Coronavirus : निजी लैब में कोरोना जांच पर लोगों ने खर्च किये 7.28 करोड़, प्रति 10 लाख की आबादी पर होते है इतने टेस्ट

झारखंड में कोरोना जांच के नाम पर निजी लैबों में अब तक लगभग 7.28 करोड़ रुपये लोगों का खर्च हुआ है. 27 अगस्त तक झारखंड के निजी लैबों द्वारा 30,354 सैंपल की जांच की जा चुकी है

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2020 2:15 AM

रांची : झारखंड में कोरोना जांच के नाम पर निजी लैबों में अब तक लगभग 7.28 करोड़ रुपये लोगों का खर्च हुआ है. 27 अगस्त तक झारखंड के निजी लैबों द्वारा 30,354 सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रति सैंपल निजी लैबों द्वारा 2400 रुपये लिये जाते हैं.

आरटीपीसीआर से सबसे ज्यादा जांच: स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 27 अगस्त तक कुल छह लाख 84 हजार 587 सैंपल की जांच हुई है. इसमें सरकार द्वारा छह लाख 54 हजार 233 टेस्ट नि:शुल्क किये गये.

इसमें आरपीटीपीसीआर से तीन लाख 21 हजार 129 सैंपल की जांच हुई है. वहीं, ट्रूनेट मशीन से एक लाख 22 हजार 647 व रैपिड एंटीजन किट से दो लाख 10 हजार 457 जांच की गयी. ये सारे टेस्ट नि:शुल्क हुए हैं.

टेस्ट का दायरा बढ़ा : झारखंड में जहां पहले प्रति 10 लाख की आबादी पर पांच से छह हजार टेस्ट होते थे. वहीं अब प्रति 10 लाख की आबादी पर 18,836 टेस्ट होने लगे हैं.

Post by : Prirtish Sahay

Next Article

Exit mobile version