Coronavirus Politics : कोरोना पर बीजेपी का उपवास, झामुमो ने बताया नौटंकी
रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग के बीच झारखंड की सियासत गरमा गयी है. कोरोना के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा जहां राज्य की हेमंत सरकार को कोरोना पर घेरते हुए उसे इससे निपटने में विफल बता रही है, वहीं सत्ता पक्ष के झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा के उपवास कार्यक्रम को नौटंकी बताया है.
रांची : वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जिंदगी की जंग के बीच झारखंड की सियासत गरमा गयी है. कोरोना के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा जहां राज्य की हेमंत सरकार को कोरोना पर घेरते हुए उसे इससे निपटने में विफल बता रही है, वहीं सत्ता पक्ष के झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा के उपवास कार्यक्रम को नौटंकी बताया है.
Also Read: Weather Forecast Live Update : झारखंड में बढ़ेगा तापमान, शनिवार को हो सकती है तापमान में गिरावट
उपवास कर जताया विरोध
राज्यभर में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घर में एक दिन का उपवास रखा. राज्य सरकार पर कोरोना महामारी से निबटने में विफल होने का आरोप लगाते हुए उपवास के जरिये विरोध जताया गया. भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने रांची स्थित अपने आवास पर उपवास किया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर स्थित अपने आवास पर उपवास रखा.
Also Read: 23 April: झारखंड में नहीं थम रहा Corona का कहर, जानें अखबार में इसे लेकर आज क्या है खास
प्रवासी मजदूरों व छात्रों के परिजन परेशान, मदद में विफल रही सरकार
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य के लगभग नौ लाख प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं. इनके परिजन काफी परेशान हैं, लेकिन सरकार उन तक पहुंचने में विफल रही है. देश के अन्य राज्य अपने प्रवासी छात्रों की चिंता कर रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार को इसकी फिक्र नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि कोरोना संकट में हेमंत सरकार ने जनता का भरोसा खो दिया है. लाखों मजदूर सहायता को तरस रहे हैं.बाहर फंसे बच्चे निराश हैं.
Also Read: Breaking News: अर्णब गोस्वामी और उनकी पत्नी पर मुंबई में हमला, वीडियो जारी कर दी जानकारी
महामारी को भी देखा जा रहा तुष्टिकरण के चश्मे से
रांची सांसद संजय सेठ, सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक नवीन जायसवाल, भानु प्रताप शाही, अनंत ओझा समेत बीजेपी के कई विधायकों ने अपने आवास पर उपवास रख कर विरोध दर्ज कराया. उपवास कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी, कोर कमेटी के सदस्य, सांसद-विधायक, जिलाध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता अलग-अलग जिलों में शामिल हुए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि राज्य की हेमंत सरकार अदूरदर्शी और असंवेदनशील है. इस महामारी को भी तुष्टिकरण के चश्मे से देख रही है. प्रवासी मजदूर, बाहर फंसे राज्य के छात्रों की इस सरकार को कोई चिंता नहीं है. सांसद संजय सेठ ने कहा है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल है.
Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : गढ़वा में कोरोना की एंट्री, झारखंड में तंबाकू बिक्री पर बैन, पब्लिक प्लेस में थूका, तो जेल
पीएम के आदेश को ठेंगा दिखा कर रहे उपवास की नौटंकी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि बीजेपी का उपवास कार्यक्रम सिर्फ नौटंकी है. भरपेट खाना खाकर भाजपा के सांसद -विधायक अपने-अपने घरों में रह कर उपवास की नौटंकी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन केंद्र सरकार के हर दिशा-निर्देश, प्रोटोकॉल एवं निर्णयों को अक्षरशः पालन करा रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के तीन सांसद अपनी पार्टी के सर्वोच्च नेता को ठेंगा दिखाते हुए लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से रांची, जमशेदपुर और धनबाद पहुंच गए. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे व लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि उपवास की नौटंकी में वे भी शामिल हैं, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किए बगैर राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू करने से मची अफरा-तफरी के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.