सदर अस्पताल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव शख्स ने फांसी लगाकर दे दी जान

लोहरदगा : सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भरती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले ही मरीज की रिपोर्ट आई थी. रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में वह अकेले था. बेडशीट के सहारे पंखे में फांसी लगा कर जान दे दी. सुबह जब सफाई कर्मचारी वहां गया तो मामले की जानकारी हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2020 3:04 PM
an image

लोहरदगा : सदर अस्पताल आइसोलेशन वार्ड में भरती कोरोना पॉजिटिव मरीज ने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पहले ही मरीज की रिपोर्ट आई थी. रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में वह अकेले था. बेडशीट के सहारे पंखे में फांसी लगा कर जान दे दी. सुबह जब सफाई कर्मचारी वहां गया तो मामले की जानकारी हुई.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले ही मरीज की रिपोर्ट आयी थी. पॉजिटिव युवक महाराष्ट्र के मुंबई से लौटा था, जिसके बाद उसे सिस्टम क्वॉरेंटाइन किया गया. लोहरदगा सदर अस्पताल में स्थित कोरोना टेस्ट ट्रू-नेट मशीन से जांच करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी.

उन्होंने बताया कि मरीज ने किस वजह से फांसी लगायी है इन कारणों का अभी तक साफ पता नहीं चल पाया है. मरीज लोहरदगा जिला के भंडरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसकी उम्र चालीस वर्ष थी. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. शव का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.

लोहरदगा में सोमवार 8 जून 2020 को 12 नये पॉजिटिव मामले सामने आये थे. इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 8 हो गयी थी, जिसमें 6 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो लोहरदगा जिले में अभी 12 एक्टव मामले हैं. लोहरदगा से पॉजिटिव पाये गये सभी 8 लोग प्रवासी मजदूर थे.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Exit mobile version