16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : शबाना आजमी सहित इन सेलेब्‍स ने की इंदौर में डॉक्टरों पर हुए हमले की निंदा

Shabana Azmi tweet : मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों पर हुए हमले की सिने जगत की जानी-मानी हस्तियों शबाना आजमी, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर ने निंदा की है.

मुंबई : मध्य प्रदेश के इंदौर में डॉक्टरों पर हुए हमले की सिने जगत की जानी-मानी हस्तियों शबाना आजमी, हेमा मालिनी और ऋषि कपूर ने निंदा की है. स्वास्थ्य विभाग से पांच सदस्यीय एक टीम कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित एक मरीज के रिश्तेदारों और परिचितों को पृथक करने के लिए बुधवार को टाटपट्टी बाखल गई थी कि इसी दौरान उपद्रवी भीड़ ने उन पर पत्थरों से हमला किया जिसमें दो महिला डॉक्टर घायल हो गई थी.

इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. शबाना आजमी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘सम्मान. दोनों घायल महिला डॉक्टरों के नाम तृप्ति और रजिया है जो असली रोल मॉडल हैं. वहां के लोगों का व्यवहार और डॉक्टरों पर पथराव करना बेहद शर्मनाक है और निंदनीय है.”

हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘जहां एक ओर पूरा देश डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों और पैरामेडिक्स के त्याग की सराहना कर रहा है तो वहीं इंदौर से कुछ शरारती तत्वों द्वारा उन पर हमले की खबर आती है. कैसे ये लोग डॉक्टरों पर हमला कर सकते हैं जबकि उनकी खुद की जिंदगी दांव पर लगी हुई है। दुखद! शर्मनाक.”

ऋषि कपूर ने सभी लोगों से चिकित्साकर्मियों और पुलिस पर किसी भी तरह की हिंसा नहीं करने की अपील की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सभी भाई- बहनों से भरोसे की अपील है। कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने और भड़काने जैसा कोई काम नहीं करें। डॉक्टर, नर्स, चिकित्साकर्मी और पुलिसकर्मी ये सभी अपनी जिंदगी पर खेलकर आपकी जिंदगियां बचा रहे हैं. हम इस कोरोना वायरस से एक साथ लड़कर ही उसे हरा पाएंगे.’

Also Read: India Lockdown : ट्रोलर्स को ऋषि कपूर ने सिखाया सबक, दे डाली ये चेतावनी

अभिनेता दिव्येंदु शर्मा ने कहा, ‘‘सबसे परेशान करने वाली बात मैंने आज सुबह देखी.. वह यह है कि हम अपने डॉक्टरों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं? शर्मनाक.”

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने कहा कि चिकित्साकर्मियों पर हमला करने के बजाय उन्हें महामारी के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए एकजुट होना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हमारे चिकित्साकर्मी मोर्चे पर डटे हुए हैं, हमारी रक्षा करते हुए वे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. कम से कम हम एक समुदाय के रूप में एक साथ आ सकते हैं और उन्हें उस लड़ाई के लिए तैयार करने में मदद कर सकते हैं जो वे लड़ रहे हैं.” अभिनेत्री दीपानिता शर्मा ने सुझाव दिया कि डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों को सुरक्षा दी जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें