Coronavirus : झारखंड के 16 जिलों में पांच तक चलेगा कोरोना टेस्ट का स्पेशल ड्राइव, प्रतिदिन 14124 जांच का लक्ष्य

झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए शनिवार से स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है. यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा. यह अभियान उन जिलों में शुरू किया गया है, जहां संक्रमितों और जांच की संख्या कम है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2020 6:37 AM

रांची : झारखंड के 16 जिलों में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए शनिवार से स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया है. यह अभियान पांच सितंबर तक चलेगा. यह अभियान उन जिलों में शुरू किया गया है, जहां संक्रमितों और जांच की संख्या कम है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने सभी जिलों के लिए जांच का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. 16 जिलों में प्रतिदिन 14124 लोगों की जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. आरटीपीसीआर से 6134, ट्रूनेट से 1890 और रैपिड एंटीजेन किट से 6100 लोगों की जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है.

एक बार फिर रैपिड एंटिजेन टेस्ट कैंप लगायेगा प्रशासन : रांची में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर से जिला प्रशासन रैपिड एंटिजेन टेस्ट कैंप लगाने की तैयारी में है. पहले की तरह इस बार भी प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाने की तैयारी में जुटा है. ऐसा ऐसा इसलिए क्योंकि सुदूर देहात में रह रहे ऐसे लोग, जो साधन के अभाव में शहर आकर सैंपल देने में सक्षम नहीं हैं.

वे निर्धारित तिथि को कैंप में आकर कोरोना जांच करा सकें. जिला प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को रांची जिले में 20 जगहों पर कैंप लगाया गया था. इसमें चार कैंप शहरी क्षेत्र में और 16 कैंप ग्रामीणों के लिए प्रखंड मुख्यालय में लगाया गया था. इस कैंप में कोरोना जांच कराने के लिए 10,101 लोग पहुंचे थे. इसमें से 246 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

अभियान उन जिलों में शुरू किया गया, जहां संक्रमितों व जांच की संख्या कम है

जांच की जायेगी आरटीपीसीआर से 6134

जांच की जायेगी रैपिड किट से 6100

जांच की जायेगी ट्रूनेट मशीन से 1890

किस जिले को कितना लक्ष्य (प्रतिदिन)

जिला आरटीपीसीआर एंटीजेन ट्रूनेट

बोकारो 531 400 150

चतरा 268 400 80

देवघर 384 400 120

धनबाद 691 350 120

दुमका 340 400 120

गढ़वा 340 400 120

गिरिडीह 629 400 120

गोड्डा 338 400 120

गुमला 264 350 100

हजारीबाग 446 400 140

जामताड़ा 203 350 80

पलामू 498 400 120

रामगढ़ 244 350 120

साहेबगंज 296 400 120

सरायकेला 274 350 120

प. सिंहभूम 387 350 140

राजभवनकर्मियों की जांच का निर्देश : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में पदस्थापित सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्देश दिया है. आदेश के अनुसार, शनिवार को सदर अस्पताल रांची के सहयोग से राजभवन में तैनात जैप जवानों की कोरोना जांच की गयी.

सैंपल देने के पांच दिन बाद भी नहीं मिली रिपाेर्ट : जिला प्रशासन द्वारा 18 अगस्त को विशेष अभियान चला कर रांची जिला में 10,101 लोगों का सैंपल लिया गया था. रैपिड किट से सभी सैंपल की जांच होनी थी. सैंपल लेने के अगले दिन कई लोगों को रिपोर्ट दे दी गयी. वहीं, सैंपल देने के पांच दिन बाद भी कई लोगों को रिपोर्ट नहीं मिली है. इससे लोग परेशान है. रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण संशय में लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.

घर में भी परिवार व परिचितों से दूरी बना कर रह रहे हैं. इस बारे में सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने कहा कि एक साथ काफी मात्रा में जांच की गयी है, जिसे संग्रहित किया जा रहा है. लोगों को रिपोर्ट भेजी जा रही है. जिनको नहीं मिली है, उनके पास एक से दो दिन में रिपोर्ट भेज दी जायेगी.

10,001 सैंपल लिया गया था 18 अगस्त को रैपिड किट से जांच के लिए, कई लोगों को अब तक नहीं मिली रिपोर्ट

दो दिनों में निगम के तीन कर्मचारी निकले पॉजिटिव : रांची नगर निगम की लॉ शाखा में एक कंप्यूटर ऑपरेटर शनिवार को पॉजिटिव मिला. वहीं, शुक्रवार को निगम के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. यानी दो दिनों में तीन कर्मी पॉजिटिव निकले हैं. इसमें एक पाइपलाइन इंस्पेक्टर और दूसरा चापाकल मरम्मति टीम का लीडर है. अब तक नगर निगम में 20 से अधिक कर्मचारी पॉजिटिव पाये गये हैं.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version