Coronavirus Spread in Jharkhand : राज्य में आठ की मौत, 1299 नये संक्रमित और 958 स्वस्थ

राज्य में शनिवार को कोरोना से आठ संक्रमितों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम से तीन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. चतरा, पलामू, सिमडेगा, रांची और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2020 2:07 AM

रांची : राज्य में शनिवार को कोरोना से आठ संक्रमितों की मौत हो गयी. पूर्वी सिंहभूम से तीन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. चतरा, पलामू, सिमडेगा, रांची और पश्चिमी सिंहभूम में एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी. राज्य में कोरोना संक्रमण से कुल मौत की संख्या 398 हो गयी है. वहीं, शनिवार को कोरोना के 1299 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई और 958 स्वस्थ भी हुए हैं. स्वस्थ होनेवालों में सबसे ज्यादा रांची से 319 हैं.

पूर्वी सिंहभूम में 168, गिरिडीह से 74, पश्चिमी सिंहभूम से 63, धनबाद 40, पलामू से 39, खूंटी से 33, बोकारो 35, गुमला से 29, हजारीबाग से 29, देवघर से 25, रामगढ़ से 24, सरायकेला से 22, जामताड़ा 14, चतरा से 10, पाकुड़ 10, गढ़वा 10, गोड्डा से सात, दुमका से तीन व सिमडेगा से दो शामिल हैं.

रांची में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले : शनिवार को राज्य में सबसे ज्यादा 257 कोरोना संक्रमित रांची में मिले. नये संक्रमितों में रिम्स से 30 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें एक डॉक्टर व पांच कर्मचारी शामिल हैं. रांची से मिले संक्रमितों में डोरंडा, रातू रोड, धुर्वा, मोरहाबादी, हटिया व बरियातू के लोग हैं. पूर्वी सिंहभूम में 233, गिरिडीह में 78, दुमका 65, सरायकेला में 53, पलामू में 46, खूंटी में 42,गोड्डा में 42, चतरा में 41, हजारीबाग में 41, बाेकारो से 66, कोडरमा में 35, रामगढ़ में 55, पश्चिमी सिंहभूम में 28, देवघर में 28, साहेबगंज से 26, धनबाद से 60, गढ़वा से 19, सिमड़ेगा 15, गुमला से 11, पाकुड़ से आठ, जामताड़ा 24 व लोहरदगा से एक कोरोना पॉजिटिव मिला. नये संक्रमितों के मिलने से राज्य में कोरोना संक्रमिताें की कुल संख्या 37,112 हो गयी है. वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 11,498 हो गयी है. वहीं, स्वस्थ होनेवालों की संख्या 25,212 पहुंच गयी है.

  • 319 स्वस्थ हुए रांची में राज्य में सबसे ज्यादा

  • 398 संक्रमितों ने गंवाई है अबतक जान

खूंटी विधायक और रिनपास निदेशक हुए कोरोना पॉजिटिव : खूंटी विधायक व उनके चार बॉडीगार्ड और रिनपास के निदेशक व उनका ड्राइवर शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. रिनपास निदेशक की शुक्रवार को तबियत खराब हुई, इसके बाद कोरोना टेस्ट कराया. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. शुक्रवार को रिनपास की एक नर्स व एक वार्ड ब्यॉय भी पॉजिटिव पाये गये थे.

इधर, खूंटी विधायक ने खुद के संपर्क में आये सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है. विधायक फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. उनकी स्थिति सामान्य है. मालूम हो कि शुक्रवार को उनकी एंटीजन और ट्रूनेट जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आयी थी. इसके बाद उन्होंने आरटीपीसीआर जांच भी करायी. उसकी रिपोर्ट शनिवार को मिली, जिसमें पाॅजिटिव पाये गये.

Post by : Prirtish Sahay

Next Article

Exit mobile version