12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में कोरोना संक्रमित होने के शक में पूरे परिवार को पड़ोसियों ने पीटा, ममता ने दी यह नसीहत

कोलकाता के पटुली क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित (Corona Suspect), उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की है. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि वह बीमारी से लड़ें न कि बीमार से लड़ें. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई ‘जीवन की लड़ाई' है और लोगों को मरीजों का साथ देना चाहिए और जल्दी स्वस्थ होने में उनकी मदद करनी चाहिए.

कोलकाता : कोलकाता के पटुली क्षेत्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध संक्रमित, उसकी गर्भवती पत्नी और बच्चे के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की है. मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कहा कि वह बीमारी से लड़ें न कि बीमार से लड़ें. उन्होंने कहा कि महामारी के खिलाफ लड़ाई ‘जीवन की लड़ाई’ है और लोगों को मरीजों का साथ देना चाहिए और जल्दी स्वस्थ होने में उनकी मदद करनी चाहिए.

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आई है जब एक आईटी पेशेवर ने बुधवार को आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों ने उसे, उसके तीन साल के बेटे समेत तीन महीने की गर्भवती पत्नी के साथ मार-पिटाई की. आईटी पेशवर ने बताया कि उन्होंने मेरी पत्नी को धक्का दिया और मुझे जूतों से मारा. पड़ोसी हमारे फ्लैट में रहने का विरोध कर रहे थे जबकि हम कोरेंटिन के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने फ्लैट में रह रहे थे.

Also Read: पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, पढ़ाई की बंदी भी आगे बढ़ेगी

वहीं पड़ोसियों ने इस आरोप को खारिज किया है और आरोप लगाया है कि व्यक्ति और उसका परिवार कोविड-19 के लिए बनाये गये होम कोरोंटिन के नियमों का उल्लंघन कर रहा था. व्यक्ति की जांच पिछले सप्ताह हुई और रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है. वहीं उसकी पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि पुलिस थाने में मामला दर्ज कराए जाने के बाद इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई.

राज्य से समय-समय पर कोरोना वायरस के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे लोगों और मरीजों के साथ मार-पीट का मामला सामने आता रहा है. बनर्जी ने कहा कि हमें यह ध्यान में रखना होगा कि हमारी लड़ाई बीमारी के खिलाफ है, बीमार के खिलाफ नहीं. ऐसी घटनाएं हुई हैं जहां लोग संक्रमित व्यक्ति को अपने इलाके में नहीं आने देना चाहते हैं, मैं उनसे अपील करती हूं कि वे ऐसा न करें. हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति कभी भी संक्रमित हो सकता है.

इसलिए हमें एकजुट होकर वायरस के खिलाफ लड़ना है। मरीजों का इलाज करना हमारा कर्तव्य है और हम बेहतर तरीके से उनकी मदद करेंगे. यह जीवन की लड़ाई है. उन्होंने इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें