दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला है. कई देशों में कोरोना का संकट अब भी खत्म नहीं हुआ है. कहीं- कहीं फिर एक बार कोरोना अपने पैर फैला रहा है. अब कोरोना से लड़ने की रणनीति कई देशों ने बदल दी है.
अर्जेटीना ने कोरोना से लड़ने के लिए पैसे की कमी ना हो इसलिए अमीरों पर टैक्स लगा दिया है. इस देश में रहने वाले लगभग 12000 अमीरों को इस टैक्स का भार उठाना पड़ेगा.
इस नये फैसले के बाद सरकार उन लोगों से टैक्स वसूलेगी जिनकी घोषित संपत्ति 20 करोड़ पेसो से ज्यादा है. उन्हें इस देश में खरीदी गयी संपत्ति पर 3.5 फीसद का टैक्स देना होगा जबकि वदेश की संपत्ति पर टैक्स बढ़ाकर 5.25 फीसद कर दिया गया है.
इस टैक्स से जमा पैसे का 20 फीसद मेडिकल के लिए 20 फीसद छोटे कारोबारियों के लिए 15 फीसद राशि सामाजिक विकास के लिए 20 फीसद शिक्षा में और 25 फीसद राशि प्रकृतिक गैस के क्षेत्र में निवेश करने की संभावना है.
Also Read: Vegetable Price: बचा है सिर्फ 3- 4 दिनों का स्टॉक, किसान आंदोलन का असर इन सब्जियों पर
अमीरों से टैक्स वसूलने की मंजूरी संसद ने दे दी है. अमीरों से जितना भी टैक्स वसूला जायेगा उसका पूरा इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में किया जायेगा. . इन पैसों से गरीबों को राहत मिलेगी तथा छोटे कारोबारियों को भी लाभ देने की योजना है.
इस विधेयक को जब सदन में पेश किया गया तो इसका लाइव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया. इसमें कई तरह की चर्चा भी हुई और अंत में वोट भी किया गया. बहस के बाद 42 सांसद ने अमीरों से टैक्स वसूलने के पक्ष में मतदान किया जबकि 26 इस विधेयक के विरोध में थे. अब इस नये फैसले से उम्मीद है कि राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नाडीज की सरकार 300 बिलियन पेसो (3.75 अरब डॉलर) जुटा सकेगी.
Also Read: corona vaccine update : मुफ्त नहीं होगी कोरोना की वैक्सीन, सरकार ने दिये संकेत
इस देश में लगभग 4.4 करोड़ की आबादी पर कोरोना का असर पड़ा है. 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं और लगभग 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना ने ना सिर्फ स्वास्थ्य पर असर डाला बल्कि दूसरे देशों की तरह यहां भी बेरोजगारी एक बड़ी समस्या के रूप में सामने खड़ी है. छोटे व्यपार पर असर पड़ा है साल 2018 में ही पहले ही अर्जेटीना मंदी का शिकार हो चुका है ऐसे में कोरोना ने इस देश को काफी नुकसान पहुंचाया है.