आगरा जिले में स्वास्थ्य विभाग को चकमा देकर 40 विदेशी गायब हो गए हैं. खुफिया टीम अब इनकी तलाश में जुटी हुई है. इनकी ट्रैसिंग न हो पाने की वजह से विभाग के पास इनका कोई भी ब्यौरा नहीं है, जिन होटलों में यह विदेशी रुके थे, वहां पर उन्होंने अपने गलत नाम और मोबाइल नंबर गलत लिखाये हैं, जिसमें होटल प्रशासन की लापरवाही भी उजागर हो रही है.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पहले से ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. ऐसे में विदेश से घूमने आए 40 पर्यटकों के गायब होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग सकते में आ गया है. सभी विदेशियों की ट्रेसिंग के लिए स्वास्थ विभाग ने इनकी लिस्ट एलआईयू को सौंप दी है.
स्वास्थ्य विभाग ने आगरा में 56 देशों से आने वाले पर्यटक को पर अपनी नजर बनाई थी. यात्रियों की ट्रैसिंग के लिए जिले के होटलों में रिकॉर्ड खंगाले जा रहे थे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि नवंबर में 172 विदेशी पर्यटक होटल में रुके हुए थे जिनकी पासपोर्ट से ट्रैकिंग की गई थी.
अभी भी उनमें से 40 यात्री ऐसे हैं, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है. होटल में जब चेक किया गया तो इन लोगों ने रजिस्टर में गलत मोबाइल नंबर व नाम दर्ज कराए हैं. वहीं यह विदेशी होटल में सिर्फ कुछ समय के लिए रुके और यहां से चले गए, जिसकी वजह से इनकी जांच भी नहीं हो पाई.
40 विदेशी पर्यटकों की गायब होने के बाद इनकी सूची खुफिया विभाग एलआईयू को दे दी गई है. वहीं उन्होंने बताया कि 130 विदेशियों की जांच की गई थी जिनमें से 127 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बाकी 3 लोगों की अभी जांच रिपोर्ट आना बाकी है.
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने शहर के लोगों से अपील की है कि अगर उनके किसी भी गली, मोहल्ले में कोई भी व्यक्ति विदेश से यात्रा कर लौटा हो, तो उसकी सूचना तत्काल ही वह कंट्रोल रूम नंबर 0562 26100412 पर दे सकते हैं, जिससे कि इन लोगों की समय पर जांच हो सके.
सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया विदेशी पर्यटकों को ठहराने वाले होटलों की जिम्मेदारी है, कि वह बाहर से आने वाले पर्यटकों का ब्यौरा सही तरीके से अपने रजिस्टर में दर्ज करें. लेकिन इन होटल संचालकों ने ना तो इनका ब्यौरा सही से दर्ज किया है और ना ही विदेशी पर्यटकों की सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी.
जिससे इनकी समय पर ट्रेसिंग भी नहीं हो पाई. वहीं इन होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए महामारी फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
Also Read: Omicrone Coronavirus ALERT: ओमीक्रोन पर पहरा! रेलवे ने जारी की सख्त गाइडलाइंस, जानना है जारूरी
रिपोर्ट : राघवेंद्र सिंह गहलोत