Loading election data...

झारखंड में करीब एक माह बाद कोरोना संक्रमण से एक युवक की हुई मौत, बेंगलुरु से जामताड़ा लौटा था संक्रमित

झारखंड के जामताड़ा जिला में कोरोना संक्रमण से एक युवक की मौत की खबर आयी है. राज्य में एक माह के बाद कोरोना संक्रमण से पहली मौत है. कोरोना संक्रमित युवक पिछले दिनों बेंगलुरू से जामताड़ा अपने घर आया था. इस मौत के बाद से जिले के लोग सहम गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 6:59 PM

Coronavirus Update News (उमेश कुमार, जामताड़ा) : झारखंड में गत 28 सितंबर, 2021 के बाद कोरोना संक्रमण से किसी की मौत की पहली खबर मिली है. मृतक पिछले दिनों बेंगलुरू से जामताड़ा अपना घर लौटा था. लेकिन, तबीयत बिगड़ने पर कोविड हॉस्पिटल, उदलबनी में उसे भर्ती कराया गया है. जहां जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था. इस दौरान बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले जाया जा रहा है. इसी बीच रास्ते में मरीज की मौत को गयी. जामताड़ा जिले में अब कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. इसकी पुष्टि जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजित कुमार दूबे ने की है.

बताया गया कि मृतक गत 22 अक्टूबर को बेंगलुरू से घर लौटा था. इसके बाद घर में तबीयत बिगड़ने पर 24 अक्टूबर को 108 एंबुलेंस से कोविड अस्पताल, उदलबनी लाया गया. जहां जांच करने पर उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद युवक के माता, पिता व पत्नी को जांच के लिए कोविड अस्पताल बुलाया गया. इस क्रम में पिता का जांच रिपोर्ट निगेटिव पाया गया जबकि माता व पत्नी का रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट से पॉजिटिव आया. इसके बाद माता व पत्नी को युवक के साथ ही कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया.

चिकित्सकों की मानें, तो युवक का तबीयत काफी खराब था. हेमोग्लोबिन 5 प्रतिशत था और हांफ रहा था. वहीं, मंगलवार की सुबह कोविड अस्पताल में इलाजरत युवक की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद ले जा रहे थे. इस क्रम में रास्ते में नारायणपुर के समीप मरीज की मौत हो गयी. वहां से मृतक को कोविड अस्पताल, जामताड़ा लाया गया.

Also Read: साहिबगंज दौरे पर झारखंड के CM हेमंत सोरेन, ट्रेनी पुलिसकर्मी सम्मानित,शहीद जवान की पत्नी को मिला नियुक्ति पत्र
जामताड़ा जिले में अब भी दो एक्टिव मरीज

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजित कुमार दूबे ने बताया कि मंगलवार को जिले में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं. फिलहाल जिला में दो एक्टिव मरीज है जबकि दो मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं. वहीं, एक मरीज की मौत हो गयी. मंगलवार को 538 सैंपल कलेक्ट किया गया तथा 495 सैंपल का जांच किया गया. जिले में अब तक 5567 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version