कोडरमा सदर अस्पताल का OT हुआ बंद, 5 स्वास्थ्यकर्मी सहित जिले में 63 नये कोरोना संक्रमित मिले
jharkhand news: कोडरमा सदर अस्पताल के ओदी में कार्यरत कई कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ओटी को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, शुक्रवार को जिले में 63 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
Jharkhand news: कोडरमा सदर अस्पताल के ओटी में कार्यरत विभिन्न पदों के कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद अगले आदेश तक ऑटी को बंद कर दिया गया है. वहीं, जिले में शुक्रवार को 5 स्वास्थ्यकर्मी सहित 63 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस दौरान एसपी की कोरोना रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आयी है. वर्तमान में जिले में एक्टिव केस बढ़कर 344 हो गयी है.
इधर, कोडरमा सदर अस्पताल के कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव होने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने एक निर्देश जारी कर अगले आदेश तक सदर अस्पताल के ओटी को तत्काल बंद रखने की बात कही है. इसकी सूचना डीसी समेत वरीय पदाधिकारियों को दी गई है. उन्होंने बताया कि ओटी में 12 स्वास्थ्य कर्मी कार्यरत थे, जिसमें से 10 कर्मी पॉजिटिव हो गये. इस कारण ओटी को तत्काल बंद करना पड़ा.
जिले में मिले 63 नये कोरोना संक्रमित
कोडरमा जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आलम यह है कि पिछले 10 दिनों से रिकार्ड संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, शुक्रवार को सदर अस्पताल में हुई जांच में 63 लोग पॉजिटिव मिले. ट्रू नेट से हुई जांच में 30, आरटीपीसीआर से 26 और रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हुई जांच में 7 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में पांच स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. वहीं, शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक का कोरोना जांच दोबारा किया गया, जिसमें वो दोबारा पॉजिटिव मिले. 63 नए मामलों के साथ जिले में कोरोना के सक्रिय केस बढ़कर 344 हो गए हैं.
जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हाल में ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उनकी दोबारा जांच की गई, जिसमें वे फिर से पॉजिटिव मिले. उन्होंने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में तीन डीसीएचसी में भर्ती हैं, जबकि शेष 341 होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने लोगों से कोविड अनुरूप व्यवहार के पालन की अपील की है.
इधर, काफी संख्या में मिल रहे संक्रमितों के बावजूद जिले में कहीं भी गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. अधिकतर लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. सोशल डिसटैंसिंग की तो धज्जियां उड़ाई जा रही है. नव वर्ष की पूर्व संध्या पर झुमरीतिलैया में कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखी.
कोरोना को देखते हुए लोग बरतें सावधानी : डॉ शशि सिंह
इस संबंध में पीजी हॉस्पिटल के आर्थो स्पेशलिस्ट डॉ शशि सिंह ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोग थोड़ी सावधानी बरतें. ज्यादा जरूरी हो, तो ही घर से बाहर निकले. सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करें एवं मास्क का प्रयोग करें तथा भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करें. समय-समय पर सैनेटाइजर का प्रयोग करें. सजगता से ही हम सभी कोरोना पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. हल्के से भी लक्षण होने पर इसकी जांच जरूर करवाएं. साथ ही सभी को इसके बारे में जागरूक करें.
Posted By: Samir Ranjan.