Coronavirus Vaccine News : CM हेमंत रांची के सदर हॉस्पिटल से कोरोना टीकाकरण की करेंगे शुरुआत, जानें राज्य के कितने सेंटर्स में लगेगा टीका

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हो रही है. झारखंड के सभी 24 जिलों में भी कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल से इस अभियान की शुरुआत होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसकी शुरुआत करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2021 10:22 PM

Coronavirus Vaccine News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : देशव्यापी कोरोना टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी, 2021 से हो रही है. झारखंड के सभी 24 जिलों में भी कोरोना टीकाकरण अभियान चलेगा. राजधानी रांची के सदर हॉस्पिटल से इस अभियान की शुरुआत होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसकी शुरुआत करेंगे.

राज्य में बने 48 सेंटर्स

झारखंड के सभी 24 जिलों में कोरोना टीकाकरण के लिए 2-2 सेंटर बनाये गये हैं. इस तरह से राज्य में कुल 48 सेंटर्स बने हैं. राज्य के सभी 48 टीकाकरण सेंटर्स पर सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है.

सबसे पहले इन्हें लगेगा टीका

केंद्र सरकार द्वारा तय मानक के अनुसार, पहले चरण में यह टीका सबसे पहले हेल्थ केयर वर्कर्स को दिया जायेगा. हर सेंटर्स पर हर दिन 100-100 हेल्थ वर्कर्स को टीके की पहली डोज दी जायेगी. इसके तहत जिस दिन हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज दी जायेगी, उसके 28 दिनों बाद टीके की दूसरी डोज दी जायेगी.

Also Read: सीएम हेमंत के काफिले पर हमला मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी भैरो सिंह पहले ही जा चुका है जेल
1.40 लाख हेल्थ वर्कर्स को लगेगा टीका

झारखंड में कोरोना टीकाकरण के पहले चरण के अभियान में राज्य के 1.40 लाख हेल्थ वर्कर्स (प्राइवेट एवं सरकारी) का रजिस्ट्रेशन कोविन (Cowin) पोर्टल के माध्यम से हो गया है. वर्तमान में कोरोना का टीका उन्हीं हेल्थ वर्कर्स को लगेगा, जिनका कोविन एप के तहत रजिस्ट्रेशन हुआ है. हालांकि, पहले चरण में 1,61,800 हेल्थ वर्कर्स और 35 हजार सेना के जवानों टीके लगाये जायेंगे.

टीका देने के लिए 6816 टीकाकर्मी चिह्नित

पहले चरण के इस टीकाकारण अभियान के लिए 6816 टीकाकर्मियों को चिह्नित कर प्रशिक्षित किया गया है. केवल प्रशिक्षित टीकाकर्मी ही राज्य के विभिन्न वैक्सीन सेंटर्स पर टीकाकरण करेंगे. राज्य के सभी 48 वैक्सीन सेंटर्स पर कुल 240 टीकाकर्मी (5 टीकाकर्मी प्रति सेंटर) उपस्थित रहेंगे.

राज्य में 275 कोल्ड चेन सेंटर

झारखंड में कोरोना वैक्सीन एवं उससे संबंधित logistic के उचित संधारण की व्यवस्था कर ली गयी है. इसके तहत पूरे राज्य में 275 कोल्ड चेन सेंटर बनाये गये हैं. इस कोल्ड चेन सेंटर और मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से नये उपकरण भी आवंटित किये गये हैं. साथ ही जमशेदपुर में एक नये रीजनल वैक्सीन स्टोर भी तैयार हो रहा है.

Also Read: झारखंड में संविदा पर रखे गये कर्मियों को बहाल करने के मामले में संचिका आगे बढ़ी, जल्द बहाल होंगे संविदाकर्मी
कोरोना गाइडलाइन का होगा पालन

कोरोना वैक्सीन लेने के दौरान और उसके बाद भी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा. टीका लगने के बाद भी मास्क लगाना, 2 गज की दूरी एवं हाथ धोते रहने पर विशेष जोर दिया जायेगा, ताकि इस महामारी पर लगाम लगाया जा सके.

पहली खेप में 16,200 वायल पहुंचा है झारखंड

झारखंड में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप में 16,200 वायल पहुंच गया है. इसके 15 दिन बाद दूसरी खेप आयेगी. 16,200 वायल से 1.62 लाख डोज बनेंगे. एक वायल में 5 ml वैक्सीन है. इससे 10 लोगों को टीका लगेगा.

जानें किस जिले को कितने डोज भेजे गये

जिला : कोरोना वैक्सीन डोज
रांची : 18,970
धनबाद : 11,750
गिरिडीह : 11,190
बोकारो : 10,700
प सिंहभूम : 9,310
पू सिंहभूम : 8,070
गुमला : 7,850
हजारीबाग : 6,770
गोड्डा : 6,500
गढ़वा : 6,350
सरायकेला : 6,140
देवघर : 6,040
साहिबगंज : 5,840
रामगढ़ : 5,710
दुमका : 5,680
जामताड़ा : 5,190
चतरा : 5,100
पलामू : 4,160
कोडरमा : 3,950
सिमडेगा : 3,870
लातेहार : 3,820
पाकुड़ : 3,770
लोहरदगा : 3,140
खूंटी : 1,990
कुल : 16,1860

Also Read: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने राज्य सरकार से ओपन जंगल सफारी विकसित करने का किया आग्रह

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version