Coronavirus West bengal: साप्ताहिक लॉकडाउन बेअसर, नौ दिनों में आये कोविड-19 के 25,366 नये मामले, 478 की मौत

साप्ताहिक लॉकडाउन में भी पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,939 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 54 लोगों ने जान गंवायी है. एक दिन में जिन 54 लोगों की मौत हुई है, उनमें कोलकाता के 21 एवं उत्तर 24 परगना के 15 मरीजों ने जान गंवायी है. ज्ञात हो कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान एक से 9 अगस्त के बीच राज्य में कोरोना के 25,366 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 478 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 95,554 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,059 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 10:17 AM
an image

कोलकाता : साप्ताहिक लॉकडाउन में भी पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 2,939 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 54 लोगों ने जान गंवायी है. एक दिन में जिन 54 लोगों की मौत हुई है, उनमें कोलकाता के 21 एवं उत्तर 24 परगना के 15 मरीजों ने जान गंवायी है. ज्ञात हो कि साप्ताहिक लॉकडाउन के दौरान एक से 9 अगस्त के बीच राज्य में कोरोना के 25,366 नये मामले सामने आये हैं, जबकि 478 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 95,554 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2,059 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं पिछले 24 घंटे में 1,996 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे. अब तक 67,120 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 26,375 हो चुकी है. शनिवार को 2,949 लोग संक्रमित हुए थे और 51 लोगों की मौत हुई थी.

फिर लुढ़का रिकवरी रेट

अगस्त महीने में कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि के साथ ही रिकवरी रेट में भी गिरवाट देखी जा रही है. राज्य का रिकवरी रेट 70.32 से घट कर 70.24 फीसदी हो चुकी है. इसके साथ ही संक्रमण दर लगतार बढ़ रहा है. राज्य की संक्रमण दर 8.58 फीसदी से बढ़ कर 8.64 हो चुकी है. वहीं एक दिन में 26,242 नमूने जांचे गये हैं.

कोलकाता में 27 हजार से अधिक संक्रमित

कोलकाता एवं उत्तर 24 परगना जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 615 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के मामले में कोलकाता राज्य में प्रथम स्थान पर है. कोलकाता में अब तक कुल 27,856 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 948 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी तरह दूसरे स्थान पर उत्तर 24 परगना जिला है. पिछले 24 घंटे में यहां 15 लोगों की मौत हुई और 588 लोग संक्रमित हुए हैं. इस जिले में अब तक 20,555 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 478 लोगों की मौत हो चुकी है.

Posted By: Pawan Singh

Exit mobile version