Loading election data...

बड़े भाई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर होम कोरेंटिन हुआ यह क्रिकेटर

coronavirus in West bengal_: कोलकाता में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. आम से लेकर खास लोग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. खबर यह है कि अब सौरभ गांगुली ने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूर्व कप्तान ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. सौरभ के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली पश्चिम बंगाल के प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेले व्यू अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2020 10:31 AM

कोलकाता में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. आम से लेकर खास लोग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं. खबर यह है कि अब सौरभ गांगुली ने खुद को होम कोरेंटिन कर लिया है. बताया जा रहा है कि उनके बड़े भाई को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पूर्व कप्तान ने खुद को कोरेंटिन कर लिया है. सौरभ के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली पश्चिम बंगाल के प्रथम श्रेणी के पूर्व क्रिकेटर हैं. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें बेले व्यू अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

स्नेहाशीष अपने मोमिनपुर स्थित आवास को छोड़कर हाल ही में अपने पैतृक आवास रेहाला में गये हैं, जहां सौरभ रहते हैं. स्नेहशीष के अलावा उनकी पत्नी और दूसरे परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बता दें कि हाल ही सौरभ गांगुली ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि कोरोना वायरस के कारण किस तरह उनके आस-पास की जिंदगी बदल गयी है. साथ ही बताया था कि उनके बड़े भाई अक्सर काम के कारण घर बाहर जाते हैं. इसलिए उनके संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है.

Also Read: Coronavirus in Bengal : राज्य में एक दिन में 1589 नये मामले आये, 20 लोगों की हुई मौत

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है. बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार बुधवार को 1,589 मामले सामने आये हैं, जो संक्रमितों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है. अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 34,427 हो गयी है. वहीं, एक दिन में राज्य में 20 लोगों की मौत हुई है. अब तक 1000 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की चिकित्सा के लिए राज्य में 80 कोविड हॉस्पिटल हैं. उनमें 26 सरकारी व 54 निजी कोविड हॉस्पिटल हैं. वहीं, इन सभी अस्पतालों को लेकर राज्य में कोविड मरीजों की चिकित्सा के लिए मात्र 10,939 बेड हैं, जबकि अब सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ 12,747 हो चुकी है.

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने बताया कि कोविड बेड की तुलना में मरीजों की संख्या अधिक हो गयी है, पर बुलेटिन के अनुसार मात्र 31.99 फीसदी बेड पर ही कोरोना रोगियों की चिकित्सा चल रही है. मतलब 60 फीसदी से अधिक रोगी घर में हैं. उन्होंने कहा कि बेड से अधिक मरीजों की संख्या चिंता का विषय है और अधिक बेड बढ़ाये जाने की जरूरत है. राज्य के रिकवरी रेट में फिर गिरावट देखी गयी है. राज्य का रिकवरी रेट 60.69 से लुढ़क कर 60.06 फीसदी हो चुका है.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version