25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में ड़ेंगू-चिकनगुनिया और मलेरिया को लेकर निगम अलर्ट, हर गली-मोहल्ले में शुरू किया एंटी लार्वा फागिंग

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि डेंगू मलेरिया व चिकिनगुनिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर एंटी लार्वा व फॉगिंग कराए जाने की व्यवस्था को अभियान के रूप में शुरू किया गया है.

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में नगर निगम द्वारा फांगिग का कार्य शुरू किया गया है. नगरीय क्षेत्र में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम को प्रभावी रूप देने व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा डेंगू और संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को युद्ध स्तर पर चलाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. सोमवार की शाम को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने 06 ट्रैक्टर माउंटेड छिड़काव मशीन, 16 फागिंग मशीन और 80 बैकपैक मशीन के साथ 50 राहत टीमों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. संचारी रोग से बचाने के लिए हर गली और मोहल्ले में एंटी लारवा व फागिंग शुरू हो गया है.

निगम ने चलाया अभियान

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि डेंगू मलेरिया व चिकिनगुनिया सहित संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर सुबह 6 बजे से एंटी लार्वा व फॉगिंग कराए जाने की व्यवस्था को अभियान के रूप में शुरू किया गया है. नगर में गली, मोहल्ले, तालाब, पोखर, नाले – नालियों में एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग व जले हुए तेल का छिड़काव करने के लिए 7 एसएफआई के नेतृत्व में वार्ड वाइज़ 16 पोर्टेबल फोंगिंग मशीन, मुख्य मार्गो के लिये 1 बड़ी व्हीकल माउंटेड फॉगिंग मशीन, 60 स्प्रे मशीन सहित 350 कर्मचारियों की 50 क्विक एक्शन टीमें मुस्तैद की है.

Also Read: अलीगढ़ में 38 साल पहले गरीबों के लिए बने थे 94 मकान, अब ADA चलाएगा बुलडोजर, जानें पूरा मामला
हर गली-मोहल्ले में एंटी लार्वा फागिंग शुरू

नगर आयुक्त ने बताया डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया और संचारी रोगों की रोकथाम व नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति नगर निगम पूर्ण रूप से सचेत हैं. एंटी लार्वा व फॉगिंग के लिए कलस्टर प्रभारी से संपर्क करने के साथ-साथ नगर निगम कॉमण्ड एन्ड कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 व टोल फ्री 1533 व व्हाट्स एप सूचना एहसन रब मीडिया सहायक 9568001883 पर सपर्क किया जा सकता है. अभियान में अपर नगरायुक्त राकेश कुमार यादव, सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, नाज़िर संजय सक्सेना, एसएफआई रामजीलाल, आरसी सैनी प्रदीप पाल, अनिल सिंह अनिल आज़ाद सेनेटरी सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें