Bengal : देशबंधु पार्क में निगम तैयार कर रहा राज्य का सबसे बड़ा स्विमिंग पूल, अप्रैल में होगा उद्घाटन

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के श्यामबाजार स्थित देशबंधु पार्क में राज्य का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तैयार हो रहा है. पूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब अगले साल अप्रैल तक इसे आम लोगों को सौंप दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2022 12:44 PM

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के श्यामबाजार स्थित देशबंधु पार्क में राज्य का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल तैयार हो रहा है. करीब सात करोड़ रुपये की लागत से कोलकाता नगर निगम इस स्विमिंग पूल को तैयार कर रहा है. मानिकतला विधानसभा केंद्र से तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत विधायक व मंत्री साधन पांडे की यह ड्रीम प्रोजेक्ट थी. साल 2010 में पूल को तैयार करने की योजना बनायी गयी थी.

Also Read: बंगाल : सौमित्र से तलाक लेंगी सुजाता, दायर की याचिका
अगले साल अप्रैल तक हो सकता है स्विमिंग पूल का उद्घाटन

पूल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब अगले साल अप्रैल तक इसे आम लोगों को सौंप दिया जायेगा. स्विमिंग पूल के संचालन का कार्य किसी निजी संस्था को सौंपा जायेगा. इसके लिए जल्द ही निगम टेंडर जारी करेगा. निगम के पार्क एंड स्क्वायकर विभाग के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह कोलकाता ही नहीं, राज्य का पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्विमिंग पूल है. जल शुद्धिकरण के लिए यहां फिल्ट्रेशन की भी व्यवस्था है. इसके अलावा चेंजिंग रूम की भी व्यवस्था है. सुरक्षा के सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है.

Also Read: नानूर विस्फोटक बरामदगी मामले की जांच को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

देशबंधु पार्क के सौंदर्यीकरण पर जोर

निगम देशबंधु पार्क के सौंदर्यीकरण पर भी जोर दे रहा है. इसके मद्देनजर यहां पौधारोपण भी किया जायेगा, ताकि उत्तर कोलकाता में वायु प्रदूषण पर नकेल कसा जा सके.15/10, 25/15 और 50/25 के आकार का यहां तीन पूल तैयार किये गये हैं. अधिकारी ने बताया कि देशबंधु पार्क में पहले से ही एक तालाब था. इस तालाब में ही पूल को तैयार किया गया है.सुरक्षा को लेकर पूरा इंतजाम किया गया है. कोलकाता नगर निगम की ओर से युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.

Also Read: सुंदरवन में पहली बार बीएसएफ की महिला जवानों की तैनाती, मिली फ्लोटिंग बीओपी की कमान

रिपोर्ट : शिव कुमार राउत कोलकाता

Next Article

Exit mobile version