Jharkhand News : पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड की अंगरडीहा पंचायत में अंगरडीहा से सुरलू तक डीएमएफटी फंड के 65 लाख रुपये से बनी पीसीसी सड़क चार माह में उखड़ने लगी है. यह सड़क मार्च, 2022 में बनायी गयी थी. ग्रामीणों के अनुसार, सड़क निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है. सड़क निर्माण के समय गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया. वहीं ग्रामीणों के कहने पर ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने निर्माणधीन सड़क की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. यह 2500 फीट सड़क जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) फंड से बनी है. सड़क का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा व विधायक निरल पुरती की उपस्थिति में हुआ था. इसके संवेदक विकास कुमार शर्मा हैं.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के तांतनगर प्रखंड की अंगरडीहा पंचायत में अंगरडीहा से सुरलू तक डीएमएफटी फंड के 65 लाख रुपये से बनी पीसीसी सड़क चार माह में उखड़ने लगी है. इस पर ग्रामीण मोटा पुरती ने कहा कि सड़क मार्च माह में बनी थी. अब सड़क की गिट्टी उखड़ रही है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. निर्माण के दौरान अनियमितता बरती गयी है. इस मामले की जांच होनी चाहिए, वहीं ग्रामीण घनश्याम सिरका ने कहा कि गिट्टी उखड़ते देख सड़क के बीच मिट्टी गिरा कर ढंकने का प्रयास किया गया है. इससे आवागमन में परेशानी और बढ़ गयी है. सड़क निर्माण की जांच हो.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड में OBC को 27 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा, वैश्य समाज ने की बैठक
अंगरडीहा पंचायत के मुखिया जगमोहन पुरती ने कहा कि सड़क की गिट्टी उखड़ रही है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गयी है. डीएमएफटी फंड की राशि का दुरुपयोग हुआ है. इसकी जांच बेहद जरूरी है. इस बाबत प्रखंड तांतनगर के कनीय अभियंता अजय यादव ने कहा कि डीएमएफटी फंड से निर्मित सड़क मेरे स्तर का नहीं है. इसमें हम कुछ नहीं बोल पायेंगे.
Posted By : Guru Swarup Mishra