रामविलास पासवान और चिराग को AK-47 से उड़ाने की धमकी मामले में पार्षद गिरफ्तार
शेखपुरा : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार से हत्या की धमकी देने के मामले में पार्षद गिरफ्तार कर लिये गये. टाउन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
शेखपुरा : केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को एके-47 जैसे अत्याधुनिक हथियार से हत्या की धमकी देने के मामले में पार्षद गिरफ्तार कर लिये गये. टाउन थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
गिरफ्तार आरोपित संजय यादव नगर परिषद शेखपुरा के वार्ड-10 का पार्षद है. मंगलवार को आरोपित पार्षद का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वायरल वीडियो में लोजपा के दोनों शीर्ष नेताओं के संबंध में पार्षद ने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था. साथ ही हत्या करने की भी धमकी दी गयी थी.
मामले में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शेखपुरा शहर के श्यामा सरोवर पार्क में पार्षद के छिपे होने की सूचना बुधवार को मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर पार्षद को गिरफ्तार कर लिया.
पार्षद की गिरफ्तारी बुधवार की सुबह 11 बजे हुई. गिरफ्तारी की खबर मिलते ही शहर में गहमागहमी की स्थिति बन गयी. जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि घटना में गिरफ्तारी को लेकर पीएमओ ऑफिस निगाह बनाये था.
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की वारदात को अंजाम देनेवालों के लिए आरोपी संजय की गिरफ्तारी एक सबक होगा. उन्होंने गिरफ्तारी को लेकर एसपी दयाशंकर एवं मीडिया कर्मियों को बधाई दी है.
Posted By : Kaushal Kishor