कोलकाता (आनंद कुमार सिंह) : पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि जनता के हक के लिए लड़ाई करना अगर गुंडागर्दी है, तो उनकी गुंडागर्दी जारी रहेगी. श्री घोष ने सोमवार को राजधानी कोलकाता में कहा कि उन्हें तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुंडा और माफिया कहा है. कौन क्या है, यह जनता अच्छी तरह जानती है.
श्री घोष ने कहा कि वह (अभिषेक बनर्जी) 7 करोड़ रुपये के घर में रहते हैं और वह (दिलीप घोष) दूसरे लोगों के घर में. उनके काफिले में 25 गाड़ियां रहती हैं और भी क्या-क्या रहता है, यह सभी जानते हैं. कौन माफिया है, यह समझा जा सकता है. स्पष्ट है कि तृणमूल की हताशा अपने चरम पर पहुंच गयी है और उन्हें रास्ते पर उतरकर चिल्लाना पड़ रहा है.
श्री घोष ने कहा कि ‘भाईपो’ (भतीजा) कहने से क्या होता है? अभिषेक बनर्जी सुविधाजनक तरीके से राजनीति में आये और सांसद बने हुए हैं. कालीघाट को प्राइवेट प्रॉपर्टी बनाया गया है. वहां से लोगों को हटाया गया है. दूसरों की जमीन, उनका घर हथिया लिया गया और गुंडा उन्हें (दिलीप घोष को) कहा जा रहा? वह आम लोगों के लिए काम करते हैं. जनता के हक की लड़ाई अगर गुंडागर्दी है, तो उनकी गुंडागर्दी जारी रहेगी. अभी उन्होंने गुंडागर्दी देखी ही कहां है?
गौरतलब है कि रविवार को एक सभा में तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा द्वारा उन्हें ‘भाईपो’ कहे जाने पर कहा था कि अगर हिम्मत है, तो उनका नाम लेकर दिखायें. उनका नाम लेकर अब तक जिन लोगों ने कुछ भी गलत कहा है, उन्होंने कानून का सहारा लेकर गलत कहने वालों को सबक सिखाया है.
श्री बनर्जी ने बंगाल भाजपा के प्रभारी व भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ भी टिप्पणी की थी. इस पर श्री विजयवर्गीय ने कहा कि यह स्पष्ट है कि कुछ नेता अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं. राजनीति में ऐसी ओछी टिप्पणी के लिए कोई जगह नहीं है.
Also Read: तृणमूल के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी ने महिषादल में की रैली, अंतिम फैसले पर कही यह बात
दिलीप घोष ने कहा, ‘हम लोगों के साथ खड़े होने में विश्वास रखते हैं. तृणमूल कांग्रेस इसका अर्थ गुंडागर्दी निकाल सकती है, क्योंकि उनका लोगों से संपर्क अब नहीं रहा.’ अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत किसी भी भाजपा नेता में उनका नाम लेने की ‘हिम्मत’ नहीं है और वे उन पर आरोप लगाने के लिए ‘भाईपो’ (बंगाली में भतीजा) या भतीजा जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
इस पर श्री घोष ने कहा, ‘हम (भाजपा) उन्हें प्यार से भाईपो बुलाते थे. लेकिन आज मैं उन्हें खोकाबाबू (प्रभावशाली परिवार का युवा वंशज) कह रहा हूं, जो बिना मेहनत किये राजनीति में आये हैं. लोग सब कुछ देख रहे हैं.’ श्री घोष की टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ सांसद सौगात रॉय ने कहा, ‘दिलीप बाबू सुबह में नियमित रूप से मीडिया में गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी करते हैं.’
Posted By : Mithilesh Jha