Loading election data...

ममता बनर्जी पर पलटवार, AIMIM चीफ बोले, ओवैसी को खरीदने वाला पैदा नहीं हुआ, बंगाल भाजपा बोली, जनता पीसी को ‘कच्चे केले’ भी नहीं देगी

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के एक बयान पर प्रदेश में राजनीतिक घमासान मच गया है. भाजपा की ओर से एआईएमआईएम को पैसे दिये जाने संबंधी ममता दी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने तृणमूल (Trinamool Congress) सुप्रीमो ममता बनर्जी पर पलटवार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 1:39 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के एक बयान पर प्रदेश में राजनीतिक घमासान मच गया है. भाजपा की ओर से एआईएमआईएम को पैसे दिये जाने संबंधी ममता दी के बयान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर पलटवार किया है.

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आज तक कोई पैदा नहीं हुआ, जो ओवैसी को खरीद सके. ओवैसी ने ममता बनर्जी पर मुसलमान वोटरों को अपमानित करने का आरोप भी लगाया. वहीं, भाजपा ने कहा है कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में जनता कच्चे केले भी नहीं देगी.

दरअसल, मंगलवार को जलपाईगुड़ी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा था कि भाजपा हैदराबाद की एक पार्टी को लेकर आयी है. भाजपा हिंदू वोट ले लेगी, हैदराबाद की पार्टी मुस्लिम वोट ले लेगी. हमलोग क्या कच्चा केला खायेंगे?

Also Read: जलपाईगुड़ी में भाजपा के साथ-साथ तृणमूल के बागी नेताओं पर भी बरसीं ममता बनर्जी, केंद्र को दी राष्ट्रपति शासन लगाने की चुनौती

ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा हैदराबाद की एक पार्टी को पैसे देती है, ताकि वह अल्पसंख्यक वोटों का बंटवारा कर सके. बिहार चुनाव में यह साबित हो चुका है. ममता के इसी बयान पर भाजपा और ओवैसी दोनों ने न केवल आपत्ति जतायी है, बल्कि पलटवार भी किया है. भाजपा ने कहा है कि पीसी (ममता दी) बहुत कमजोर पड़ गयी हैं.

पार्टी ने कहा है, ‘एक जनसभा में ममता बनर्जी ने स्वीकार किया है कि हिंदू मतदाता भाजपा के पक्ष में मतदान करेगा और मुस्लिम वोटर एआईएमआईएम के पक्ष में वोट करेगा. वह पूछती हैं, ‘मैं क्या कच्चा केला खाऊं?’

Also Read: पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 की तैयारियों का जायजा लेने 3 दिन की यात्रा पर आयेंगे उप-निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन

भाजपा ने ममता बनर्जी के इस बयान को शर्मनाक बताया है. कहा है कि मुख्यमंत्री पहले मुस्लिमों का तुष्टीकरण करती हैं और हिंदुओं को अपमानित करती हैं और अब वोट के लिए उन्हें बांट रही हैं. दूसरी तरफ, ओवैसी ने कहा है कि आज तक कोई पैदा नहीं हुआ, जो ओवैसी को पैसे से खरीद सके. ममता बनर्जी के आरोप आधारहीन हैं और वो खुद परेशान हैं.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि ममता बनर्जी को अपने घर की चिंता करनी चाहिए. उनकी पार्टी के तमाम लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. ममता बनर्जी ने बिहार के मतदाताओं का अपमान किया है. उन्होंने उन लोगों का अपमान किया है, जिन लोगों ने एआईएमआईएम के पक्ष में वोट किया.

Also Read: हल्दिया में भाजपा के सुर में बोले शुभेंदु अधिकारी, कहा, हम पहले भारतीय, बाद में बंगाली

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version