गोरखपुर में 13 मई को होगी मतगणना, 22 मई तक महापौर और पार्षद लेंगे शपथ, तैयारी पूरी
गोरखपुर में वोटो की गिनती 13 मई को होनी है. इसके बाद 22 मई तक महापौर और पार्षद शपथ लेंगे. नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक से महापौर और पार्षदों के कार्यकाल की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह को ही पहली बैठक माना जाना चाहिए.
गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में प्रथम चरण में 4 मई को नगर निकाय चुनाव संपन्न हुआ है. 13 मई को इसकी मतगणना है. नगर निगम के नए महापौर और पार्षद पदों का शपथ ग्रहण 22 मई तक हो जाएगा. महापौर को कमिश्नर और पार्षदों को महापौर शपथ दिलाएंगे. जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने कार्य तेजी से शुरू कर दी है. शपथ ग्रहण समारोह में 80 पार्षद एक महापौर और सभी के समर्थकों को देखते हुए प्रशासन जगह की तलाश कर रहा है.
इस दिन से होगी इनकी कार्यकाल की शुरुआत
बताते चलें नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक से महापौर और पार्षदों के कार्यकाल की शुरुआत मानी जाती है. लेकिन शपथ ग्रहण समारोह को ही पहली बैठक माना जाना चाहिए. किसी कारणवश अगर शपथ ग्रहण समारोह में पार्षद अनुपस्थित होता है तो इसके बाद जब महापौर की अनुमति पर बैठक बुलाई जाते हैं तो इसे बोर्ड की पहली बैठक माना जाता है और यही से कार्यकाल की शुरुआत होती है और यह एक बड़ी वजह है कि हर जगह नगर निगम का कार्यकाल अलग अलग होता है.
Also Read: Counting: गोरखपुर में 10 मई को प्रशिक्षित किए जाएंगे 1500 कर्मी, 80 टेबल पर चलेगा मतगणना का कार्य
13 मई को होगी मतगणना
नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया पूरा होने के बाद चुनाव आयोग शासन को पूरी रिपोर्ट भेज देता है. जिसके बाद इसी आधार पर शासन बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी करता है. शासन द्वारा अधिसूचना जारी होने के 1 सप्ताह के अंदर शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी कराने होती है .13 मई को प्रदेश के सभी जिलों में मतगणना होना है. जिसके बाद परिणाम आएगा. माना जा रहा है कि 15 मई को सरकार अधिसूचना जारी कर देगी. जिसके बाद शपथ ग्रहण होना हैं.
रिपोर्ट –कुमार प्रदीप,गोरखपुर