13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के पहले 3-डी तारामंडल का उद्घाटन, आज से दर्शकों के लिए खुलेगा

पश्चिम बंगाल के हावड़ा नगर निगम की ओर से आम लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. हावड़ा नगर निगम ने 3-डी तारामंडल का उद्घाटन किया है. इस तारामंडल को 14 करोड़ की लागत से बनाया है.

पश्चिम बंगाल के हावड़ा नगर निगम की ओर से आम लोगों के लिए एक अनूठी पहल की गई है. मैदान इलाके में स्थित शरत सदन के परिसर बने देश के पहले थ्री डी (थ्री डायमेंशनल) तारामंडल का उद्घाटन हो गया. शुक्रवार से इसे आम दर्शकों के लिए खोल दिया जायेगा. हावड़ा नगर निगम ने इस तारामंडल को 14 करोड़ की लागत से बनाया है. बता दें कि दुर्गापूजा के दौरान भी इस तारामंडल का उद्घाटन हुआ था, लेकिन तकनीकी समस्या आने की वजह से यह नहीं खुल सका.

Also Read: हाइकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने प्रकाशित की अवैध तरीके से नियुक्त हुए 183 शिक्षकों की सूची
तारामंडल में दर्शकों के लिए कुल 100 सीटें होगी उपलब्ध 

जानकारी के अनुसार, इस तारामंडल में दर्शकों के लिए कुल 100 सीटें हैं. वर्तमान में तीन शो चलेंगे. शो का समय अपराह्न तीन बजे, अपराह्न चार बजे और शाम पांच बजे है. प्रत्येक शो आधे घंटे का होगा. शो क्रमश बांग्ला, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 120 रुपये और स्कूली बच्चों के लिए 70 रुपये रखी गयी है. टिकट लेते समय विद्यार्थियों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा. शैक्षणिक संस्थानों द्वारा शो बुक करने पर प्रत्येक टिकट की कीमत 50 रुपये होगी.

Also Read: SSC Scam: सुबरीश भट्टाचार्य CBI के सवालों का दें जवाब, नहीं तो पूछताछ के लिए भेजा जाये दिल्ली: हाईकोर्ट
2-डी और 3-डी में अंतर

कोलकाता का ‘बिड़ला तारामंडल’ देश भर में प्रसिद्ध है. बिड़ला तारामंडल की स्थापना सितंबर 1962 में हुई थी, जबकि औपचारिक रूप से उसका उद्घाटन जुलाई 1963 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था. बताया जाता है कि कोलकाता का तारामंडल 2- डी है, जबकि हावड़ा में बना नया तारामंडल 3- डी है. 2-डी में दर्शक होने वाली शो खुली आंखों से देखते हैं, जबकि 3-डी में दर्शकों को एक अलग तरह का चश्मा लगाना पड़ता है. यह चश्मा टिकट खरीदते समय दिया जाता है और शो देखने के बाद इसे वापस करना पड़ता है. थ्री-डी तकनीक से दर्शक अंतरिक्ष को बेहतर तरीके से देख सकते हैं.

बांग्ला, हिंदी व अंग्रेजी में होंगे शो, प्रत्येक शो आधे घंटे का, रविवार को रहेगा बंद

हावड़ा नगर निगम के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती ने बताया कि देश का पहला थ्री-डी तारामंडल हावड़ा में खुल गया. यह हम सभी के लिए गर्व की बात है. फिलहाल तीन शो ही चलेंगे. तारामंडल सिर्फ मनोरंजन का ही साधन नहीं है. विद्यार्थियों को इससे भौगोलिक जानकारियां मिलती हैं. 3- डी में शो देखना बहुत आर्कषक होता है. विद्यार्थियों को टिकट में रियायत दी जायेगी.

Also Read: बंगाल : अभिषेक की होगी सभा, लेकिन शांतिकुंज की ‘शांति’ सुनिश्चित करेगी पुलिस, हाई कोर्ट का आदेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें