बिहार में पंचायत के आदेश पर प्रेमी जोड़े को पीटा, आपत्तिजनक वीडियो वायरल मामले में आधा दर्जन गिरफ्तार
बिहार में एक महिला और पुरुष को बंधक बनाने वाले ग्रामीण पंचों को तुगलकी फरमान सुनाना महंगा पड़ा. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा पंचायत के वार्ड संख्या 07 में एक महिला व एक पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ कर बंधक बनाने वाले ग्रामीण पंचों को तुगलकी फरमान सुनाना महंगा पड़ा. डीएसपी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर मामले में शामिल आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार लोगो में जेठू बेसरा पिता स्वर्गीय मेझला बेसरा, श्याम लाल बेसरा, पिता बबलू बेसरा, राजू मरांडी पिता मोहन मरांडी, प्रधान मरांडी पिता मंगल मरांडी सभी परवाहा वार्ड संख्या 07 निवासी व कारी मूर्मु पिता सोनाय मूर्मु परवाहा वार्ड संख्या 06 निवासी व रविंद्र हेम्ब्रम पिता गोस्वामी हेम्ब्रम आरा घाट वार्ड संख्या 10 मधेपुरा निवासी शामिल हैं.
गिरफ्तार सभी लोगों से मंगलवार को स्थानीय थाना परिसर में डीएसपी राम पुकार सिंह व थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने गहन पूछताछ की. यही नहीं डीएसपी श्री सिंह व थानाध्यक्ष श्री यादवेंदु ने पीड़िता महिला व उनके पति सहित परिजनों से भी घटित घटना की जानकारी ली.
बताया जाता है कि पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि युवक लेबर का मेंठ है जो लेबर ले जाने के लिए उनके पति को खोजने आया था. इसी दौरान गांव के कुछ लोगो ने उन्हें व उक्त युवक को कथित रूप से गलत आरोप लगा कर उसे व उक्त युवक को बंधक बना कर मारपीट किया व आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना कर वायरल किया व दोनों पर जुर्माना लगा कर राशि वसूल कर मुक्त किया. बताया जाता है कि पीड़िता महिला के ब्यान पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले के जांच में जुट गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पीड़ित महिला के ब्यान पर 10 नामजद व अन्य अज्ञात पर प्रथमिकी दर्ज की है. जिसमें से 06 व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष के गिरफ्तारी के लिए गहन छापामारी अभियान चला रहा है.
इस छापामारी अभियान में आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष निर्मल कुमार, अनि राजेश भारती, नंद किशोर नंदन, शंभु कुमार, संत कुमार सिंह, सतेंद्र प्रसाद यादव के अलावा सिमराहा थानाध्यक्ष साजिद आलम, बथानाहा थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार नरपतगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan