23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापुर में संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद के कारण दो बच्चों समेत दंपती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

बर्दवान जिले दुर्गापुर नगर निगम के 12 नंबर वार्ड स्थित कुरुरिया डांगा के मिलनपल्ली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से दुर्गापुर में दहशत का माहौल है.

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले दुर्गापुर नगर निगम के 12 नंबर वार्ड स्थित कुरुरिया डांगा के मिलनपल्ली में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत से दुर्गापुर में दहशत का माहौल है. रविवार सुबह एक बंध घर से दो बच्चों के साथ एक दंपती का शव बरामद किया गया है. मौत से पहले दंपति ने व्हाट्सएप मैसेज में रिश्तेदारों पर आरोप लगाया है. पुलिस के शुरुआती अनुमान के मुताबिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद में दंपत्ति ने अपने बच्चों की हत्या कर खुदकुशी की है. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है. हालांकि अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव बरामद करने से रोक दिया है. शरहवासियों का आरोप है कि अमित मंडल और उसके परिवार की हत्या की गई है.

पुलिस ने बताया कि कुरुरिया डांगा के दुर्गापुर वार्ड नंबर 12 के मिलनपल्ली क्षेत्र निवासी अमित मंडल (37) ,पत्नी रूपा मंडल और दो बच्चों-निमित मंडल (7) और निकिता मंडल (14 ) के साथ संयुक्त परिवार में रहते थे. रूपा पेशे से सरकारी स्कूल की शिक्षिका थी. आज सुबह घर से चार लोगों के जमे हुए शव बरामद किए गए. पुलिस को अमित की पत्नी और दो बच्चों के शव फर्श पर पड़े मिले. अमित का शव गले में फंदे से लटकता मिला है. प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की है.

रूपा मंडल के परिवार का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. पारिवारिक संपत्ति को लेकर हुए विवाद के चलते अमित और रूपा को आत्महत्या के लिए प्रेरित किया जा रहा था. आरोप है कि रात में घर के अंदर लगे सीसीटीवी बंद कर दिए गए और स्ट्रीट लाइट बंद कर दी गई. आरोप अमित की मां और चाचा के घर के सदस्यों पर हैं. मौत से पहले अमित के वॉट्सऐप संदेशों को लेकर रहस्य बढ़ता जा रहा है. रूपा के परिवार का दावा है कि अमित ने उस मैसेज में उनकी मौत के लिए उनके चचेरे भाइयों को जिम्मेदार ठहराया है. उनके चचेरे भाइयों को 2012 में बिना परीक्षा या साक्षात्कार के पैसे के बदले स्कूल की नौकरी मिल गई थी.

अमित ने उस मैसेज में उनके नाम और स्कूल के नाम का जिक्र करते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. परिवार के अन्य लोगों का आरोप है कि अमित की मां उसके चाचा के घर के करीब थी. वह अपने पुत्रों–पौत्रों से अधिक अपने पिता के घर के सदस्यों के प्रति आकर्षित था. वे उस फॉर्मूले का इस्तेमाल कर अमित की सारी संपत्ति हड़पने की फिराक में थे. किस विवाद के कारण यह मौत हुई ? आसनसोल-दुर्गापुर कमिश्नरेट की पुलिस जांच में जुट गई है. इस मामले को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है.

Also Read: बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला: ED ने की बड़ी कार्रवाई, शांतनु व कुंतल के 35 बैंक खाते किए फ्रीज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें