अलीगढ़: लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी का गला रेता, गंभीर, एक आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ के पड़ियावाली इलाके में देर रात लूट के इरादे से चार बदमाश तरुण माहेश्वरी के घर में घुस गए. बदमाशों ने तरुण और उनके परिवार को बंधक बना लिया. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए दंपती के गले पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए. बदमाशों ने उनके हाथ पैर भी बांध दिए.
Aligarh: प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर गला रेत दिया. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया. जहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. घटना थाना मडराक क्षेत्र के पड़ियावाली इलाके की है. एक आरोपी को पकड़ लिया गया है.
अलीगढ़ के पड़ियावाली इलाके में देर रात लूट के इरादे से चार बदमाश तरुण माहेश्वरी के घर में घुस गए. बदमाशों ने तरुण और उनके परिवार को बंधक बना लिया. वहीं विरोध करने पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए पति-पत्नी के गले पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे वह लहूलुहान हो गए. बदमाशों ने उनके हाथ पैर भी बांध दिए.
इस बीच शोर-शराबे की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और घर में बदमाशों तक पहुंच गए. लोगों को आता देख बदमाश घर से भागने लगे. इस दौरान भीड़ ने एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया. बदमाश के हाथ पैर बांधकर जमकर पीटा गया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत में पति-पत्नी तरुण और आशा को शेखर सर्राफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया. लोगों के पहुंचने के कारण बदमाश घर से कुछ ले नहीं जा पाए और उनकी योजना नाकाम हो गई.
इस मामले में एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि तत्काल मौका मुआयना किया गया है. मडराक थाना क्षेत्र के एक घर में कुछ बदमाशों ने हमला बोल दिया. इसमें से एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस की टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए गठित कर दी गई हैं.