आगरा: मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने हिमाचल गए दंपत्ति 2 दिन से लापता, घरवाले संपर्क ना होने से चिंतित
यूपी के आगरा से हिमाचल प्रदेश में मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गया एक दंपत्ति 2 दिन से लापता है. दो व्यक्ति और उसकी पत्नी लापता है. वह व्यक्ति गुड़गांव की मेक माय ट्रिप कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पांच जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ तीर्थ वैली गया था.
आगरा. यूपी के आगरा से हिमाचल प्रदेश में मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गया एक दंपत्ति 2 दिन से लापता है. जो व्यक्ति और उसकी पत्नी लापता है. वह व्यक्ति गुड़गांव की मेक माय ट्रिप कंपनी में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत है. पांच जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ तीर्थ वैली गया था. इसके बाद से ही परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते परिजन काफी परेशान है. दंपत्ति के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बहू बेटे को सुरक्षित घर लाने की गुहार लगाई है.
घरवाले संपर्क ना होने से चिंतित
जानकारी के अनुसार रोहता के सौंखिया एस्टेट कॉलोनी निवासी कुलदीप दीक्षित की 8 जुलाई को शादी की दूसरी साल गिरह थी. वह अपनी पत्नी शिखा के साथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए हिमाचल प्रदेश के तीर्थन वैली गए थे. पांच जुलाई को दोनों हिमाचल पहुंचे. कुलदीप की मां ने बताया कि कुलदीप उनका इकलौता बेटा है. 2 दिन पहले बेटे और बहू ने बताया था कि हिमाचल में तेज बारिश हो रही है और नदियां उफान पर हैं. इसके साथ ही उन्होंने बाढ़ का एक वीडियो भी व्हाट्सएप पर भेजा था.
आठ जुलाई की शाम को हुई थी अंतिम बार बात
आठ जुलाई की शाम 5:00 बजे दोनों से अंतिम बार बात हुई थी. इस दौरान बेटे कुलदीप ने कहा था कि मैं 9 जुलाई की सुबह 10:00 बजे आगरा के लिए वापस लौटूंगा, चंडीगढ़ तक कार से और फिर वहां से ट्रेन से आऊंगा. मां कुसमा देवी ने बताया कि 9 जुलाई को सुबह करीब 11:00 बजे बेटे से बात करने के लिए फोन किया. लेकिन बेटे का फोन नहीं लगा. इसके बाद बहू को फोन मिलाया तो उसका भी फोन नहीं लगा. हमने सोचा कि शायद नेटवर्क नहीं आ रहे होंगे. लेकिन 2 घंटे बाद फिर फोन किया तो फिर से उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
Also Read: यूपी में पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी, ‘पौधा लगाओ-पेड़ बचाओ’ संदेश के साथ मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’
किसी से नहीं हो रही बातचीत
जब टैक्सी ड्राइवर को फोन लगाया तो उससे भी बात नहीं हो पाई. शाम तक करीब हमने 15 से 20 बार फोन किया. लेकिन जब उनसे बातचीत नहीं हुई तो घबराकर बहू के परिजनों से मुरादाबाद में बात की और उन्हें पूरा मामला बताया. बेटी के परिजनों ने बताया कि 9 जुलाई को सुबह 10:00 बजे बेटी का फोन आया. उसने बताया कि यहां पर भारी बारिश हो रही है लैंडस्लाइड हो गया है. हम लोगों को रास्ते में रोक दिया है आगे नहीं जाने दिया जा रहा. जैसे भी हालात होंगे हम आगे बताएंगे इसके बाद से उनकी भी बेटी से बात नहीं हुई.