न्यूयार्क की समलैंगिक जोड़ी से प्रभावित होकर झारखंड में चचेरी बहनों ने रचायी शादी, बोलीं-समाज की परवाह नहीं
कोडरमा (विकास कुमार) : न्यूयार्क की अंजली एवं सूफी के रिश्ते से प्रभावित होकर झारखंड में चचेरी बहनों अंचला व अंजली ने आपस में शादी रचा ली. ये मामला झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया का है. बताया जाता है कि दोनों बहने पिछले पांच साल से एक दूसरे से प्यार करती थीं और लिव इन में रह रही थीं. आखिरकार इस लेस्बियन कपल ने पिछले महीने शिव मंदिर में शादी रचा ली. इन्होंने कहा कि समाज की उन्हें परवाह नहीं है.
कोडरमा (विकास कुमार) : न्यूयार्क की अंजली एवं सूफी के रिश्ते से प्रभावित होकर झारखंड में चचेरी बहनों अंचला व अंजली ने आपस में शादी रचा ली. ये मामला झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरी तिलैया का है. बताया जाता है कि दोनों बहने पिछले पांच साल से एक दूसरे से प्यार करती थीं और लिव इन में रह रही थीं. आखिरकार इस लेस्बियन कपल ने पिछले महीने शिव मंदिर में शादी रचा ली. इन्होंने कहा कि समाज की उन्हें परवाह नहीं है.
कोडरमा के झुमरी तिलैया की रहनेवाली चचेरी बहनें अंचला व अंजली एक दूसरे से प्यार करती थी. ये बताते हैं कि न्यूयार्क की अंजली व सूफी के समलैंगिक रिश्ते से ये काफी प्रभावित हुईं. पिछले पांच साल से ये लिव इन में रह रही हैं. परिवार वालों को इसकी जानकारी नहीं है. पिछले महीने इन्होंने शादी कर ली. दोनों बालिग हैं. एक युवती की उम्र 24 वर्ष है, जबकि दूसरी की उम्र 20 वर्ष. एक युवती ने स्नातक की पढ़ाई की है, जबकि दूसरी इंटरमीडिएट पास है.
Also Read: झारखंड के लातेहार में पुलिस और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, जंगल का फायदा उठाकर भागे नक्सली
ये बताती हैं कि किसी भी सूरत में दोनों साथ रहेंगी. उन्हें समाज की परवाह नहीं है. उनके रिश्ते को कानूनी मान्यता प्राप्त है. वे कहती हैं कि समलैंगिकता कानूनी तौर पर वैध है. इस रिश्ते को लेकर उन्हें कोई शर्मिंदगी भी नहीं है. अब उनकी इच्छा है कि यहां से कहीं बाहर जाकर रहें, ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.
Posted By : Guru Swarup Mishra