Covid-19 : बंगाल में एक दिन में 41 नये मामले, दो की हुई मौत, मृतकों की संख्या बढ़ कर 50 हुई
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 41 नये मामले सामने आये हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 740 हो गयी है.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 41 नये मामले सामने आये हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 740 हो गयी है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़ कर 50 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.
Also Read: बंगाल में एक दिन में रिकॉर्ड 70 मामले, सात मरे, पिछले 48 घंटे में 15 कोरोना संक्रमितों की मौत
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में किसी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार रविवार तक 6,953 संदिग्ध होम क्वारेंटाइन में रखें गये हैं. वहीं, रविवार तक 302 लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है. अब तक 22, 915 नमूने जांचे गये हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में 1,939 नमूनों की जांच की गयी है.
Also Read: Covid-19 : बंगाल की ऑडिट समिति सिर्फ कोविड-19 के खास मामलों की जांच कर सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अब तक 4,230 लोगों को हॉस्पिटल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दी गयी है. विदित हो कि पिछले 72 घंटे में राज्य में कुल 168 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है. वहीं इन तीन दिनों में 17 लोगों की मौत हुई है.
इससे पहले शनिवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 70 नये मामले सामने आये थे, जबकि 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई थी, वहीं 45 लोग स्वस्थ भी हुए. इसके साथ ही राज्य के कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 699 हो गयी थी, जो रविवार को बढ़ कर 740 हो गयी है.
बांगुर अस्पताल का प्रदर्शन जबरदस्त, एक सप्ताह में 200 संक्रमित हुए नेगेटिव
आइसोलेशन में शव के साथ मरीजों को रखने को लेकर विवादों में आये कोलकाता के राजकीय कोविड-19 अस्पताल एमआर बांगुर तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए कोरोना पीड़ितों के इलाज में शानदार प्रदर्शन कर रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने रविवार को बताया है कि पिछले एक सप्ताह में 200 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. यह शानदार रिकॉर्ड है. केवल 7 दिनों में इतनी अधिक संख्या में मरीजों को स्वस्थ करने के बाद एमआर बांगुर अस्पताल ने रिकॉर्ड बना लिया है. अकेले शनिवार को 46 रोगी स्वस्थ हुए, जिन्हें घर भेजा गया है.
उल्लेखनीय है कि बांगुर अस्पताल में तमाम अव्यवस्था के आरोप लग रहे थे. आइसोलेशन वार्ड में बेड पर शव और उसके आसपास मरीजों का वीडियो वायरल हुआ था. मरीजों के परिजनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और आरोप लगाया था कि रिपोर्ट आ जाने के बाद भी एक-एक सप्ताह तक परिजनों को इस बारे में जानकारी नहीं दी जा रही है. उसके बाद कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी अस्पताल से विशेषज्ञ चिकित्सकों को अस्पताल में भेजा गया था. अब खबर है कि केवल एक सप्ताह में 200 रोगियों के स्वस्थ हो जाने के बाद राज्य सरकार काफी खुश है.