Covid-19 : बंगाल में एक दिन में 7 की मौत, 85 नये मामले, 68 हुई मृतकों की संख्या
पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के गृह सचिव (Home Secretary) आलापन बंद्योपाध्याय ने राज्य सचिवालय, नबान्न में पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर सक्रिय मरीजों की संख्या 940 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में 46 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. राज्य के गृह सचिव (Home Secretary) आलापन बंद्योपाध्याय ने राज्य सचिवालय, नबान्न में पत्रकारों को बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 85 नये मामले सामने आये हैं. इन्हें लेकर सक्रिय मरीजों की संख्या 940 पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटों में 46 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक कुल 264 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना से सात लोगों की जान गयी है. अब तक कुल 68 लोगों की इससे मौत हुई है.
Also Read: Lockdown : बंगाल में राशन व्यवस्था में भ्रष्टाचार व विफलता पर मुखर हुई भाजपा, राज्यभर में SDO और BDO ऑफिस के सामने किया प्रदर्शनश्री बंद्योपाध्याय ने बताया कि टेस्टिंग की संख्या में भी इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटों में 2,544 टेस्ट किये गये. अब तक 2,7571 सैंपल टेस्ट किये गये हैं. सरकारी क्वारेंटाइन में 4,712 और होम क्वारेंटाइन में 5,561 लोग हैं. सरकारी क्वारेंटाइन से अब तक 16,727 लोगों को छोड़ा गया है, जबकि घरेलू क्वारेंटाइन से 64,625 लोगों को छोड़ा गया है. वहीं, दूसरी ओर उद्योग या उद्यम खोलने के लिए सरकार के पास अब तक 11,407 आवेदन आये हैं. इनमें से 4,709 को मंजूरी दी गयी है. 5,703 आवेदन खारिज किये गये हैं, जबकि 995 आवेदनों पर विचार किया जा रहा है. श्री बद्योपाध्याय ने बताया कि एग्जिट पास देने वाली साइट पर कुछ तकनीकी खामी आयी थी, लेकिन आइटी एक्सपर्ट ने उसे दुरुस्त कर दिया है. अब वह सुचारु तरीके से काम कर रही है.
शराब दुकानों पर सामाजिक दूरी होगी सुनिश्चित
राज्य में शराब दुकानों के खुलने के बाद से ही वहां लोगों की काफी भीड़ देखी जा रही है. अधिकांश मामलों में सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है. इस संबंध में आलापन बंद्योपाध्याय ने बताया कि प्रशासन की ओर से पुलिस से बात की गयी है और आगे भी की जायेगी कि स्थिति में सुधार कैसे लाया जाये. साथ ही शराब की दुकानों के सामने लगने वाली भीड़ में सामाजिक दूरी सुनिश्चित की जाये. उन्होंने लोगों से हर हाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है, ताकि इस संकट की घड़ी से सभी उबर सके.