Covid-19 in jharkhand : एसपी ऑफिस का स्टाफ समेत तीन निकले कोरोना पॉजिटिव, सरायकेला में संक्रमितों की संख्या हुई 219
Covid-19 in jharkhand : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला-खरसावां जिले में तीन और कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. सरायकेला से दो व गम्हरिया से एक संक्रमित की पुष्टि हुई है. सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. तीनों मरीजों में एसपी ऑफिस का एक कर्मी, एक्सिस बैंक का एक कर्मी व गम्हरिया थाना से एक पुलिसकर्मी शामिल है.
Covid-19 in jharkhand : सरायकेला (प्रताप मिश्रा) : सरायकेला-खरसावां जिले में तीन और कोरोना पॉजिटव मरीज मिले हैं. सरायकेला से दो व गम्हरिया से एक संक्रमित की पुष्टि हुई है. सभी को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है. तीनों मरीजों में एसपी ऑफिस का एक कर्मी, एक्सिस बैंक का एक कर्मी व गम्हरिया थाना से एक पुलिसकर्मी शामिल है.
उपायुक्त ए दोड्डे ने जानकारी दी कि कांट्रैक्ट हिस्ट्री के आधार पर तीनों का स्वाब सैंपल लिया गया था. जिसमें तीनों पॉजिटिव मिले हैं. सीएस ने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 219 हो गयी है. सरायकेला सदर अस्पताल, टीएमएच जमशेदपुर, एमजीएम, कोविड केयर सेंटर मांगुडीह, कुचाई कोविड केयर सेंटर व चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने कोविड केयर सेंटर में सभी संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाये गये मरीजों की कांट्रैक्ट हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है, ताकि कोरोना का संक्रमण बढें नहीं. जिले में 96 कोरोना संक्रमित मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो गए हैं, जबकि अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है. इसमे एक दस माह की बच्ची भी शामिल है.
Posted By : Guru Swarup Mishra