Covid-19 : बंगाल के कंटेनमेंट जोन में 7 दिन के लिए बढ़ा लॉकडाउन, गुरुवार शाम 5 बजे से होगा लागू

Coronavirus in Bengal : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य के कंटेनमेंट जोन में 7 दिनों के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दी है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन गुरुवार शाम 5 बजे से लागू हो जायेगा. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2020 5:54 PM
an image

Coronavirus in Bengal : कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य के कंटेनमेंट जोन में 7 दिनों के लिए लाॅकडाउन बढ़ा दी है. कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन गुरुवार शाम 5 बजे से लागू हो जायेगा. राज्य में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) की रोकथाम के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि गुुरुवार (9 जुलाई, 2020) शाम 5 बजे से कंटेनमेंट जोन में संपूर्ण लॉकडाउन शुरू होने के बाद स्थिति की समीक्षा 7 दिनों के बाद होगी. जिन इलाकों में सुधार देखा जायेगा वहां ढील दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि कंटेनमेंट जोन के इलाके छोटे होंगे. इसका यह मतलब नहीं है कि फिर से संपूर्ण लॉकडाउन आ गया है. मीडिया में इसे बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, वहां उन्होंने ‘सुफल बांग्ला’ स्टॉल लगाने के लिए कहा है. आपातकालीन स्थिति होने पर लोगों को पुलिस की मदद लेने के लिए कहा गया है.

Also Read: कोरोना इम्पैक्ट : पति की मौत, सदमे में पत्नी ने दो बेटियों समेत चलती ट्रेन के सामने लगायी छलांग

इधर, राज्य सरकार की ओर से कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना जिले के कंटेनमेंट जोन की लिस्ट जारी कर दी गयी. हालांकि, दक्षिण 24 परगना की लिस्ट से मुख्यमंत्री ने आपत्ति जतायी. उनका कहना था कि लिस्ट में मानों पूरे जिले को स्तब्ध कर दिया गया है. ऐसा नहीं चल सकता. इलाके कम करने होंगे. कोलकाता में 25, उत्तर 24 परगना में 95 और हावड़ा में 45 इलाके कंटेनमेंट जोन के तहत आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क के इस्तेमाल पर बल दिया. उन्होंने कहा कि वह यदि चाहती तो मास्क न पहनने पर जुुर्माना लगा सकती थीं, लेकिन वह गलत होता. लिहाजा पुलिस को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई बगैर मास्क के बाहर निकलता है, तो उसे वापस उसके घर भेज दिया जाये.

दूसरी ओर, राज्य के नगर विकास मंत्री तथा कोलकाता नगर निगम के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स के चेयरपर्सन फिरहाद हकीम ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन होने का मतलब संबंधित भवन या बिल्डिंग कंटेनमेंट जोन में रहेंगे. जगह- जगह बांस का घेरा बनाया जायेगा, ताकि लोग जागरूक हो सकें. वहीं, बस मालिकों के संगठन ने कहा है कि उनकी परिसेवा सामान्य रहेगी.

Posted By : Samir ranjan.

Exit mobile version