20.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह ने ब्लड प्लाज्मा किया डोनेट, कार्तिक ने कहा- आप पर गर्व

COVID-19 survivor sumiti singh donate plasma :कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लॉ‍कडाउन के दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कोकी पूछेगा’ (Koki Poochega) नाम से एक चैट शो शुरू किया है. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लॉ‍कडाउन के दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कोकी पूछेगा’ (Koki Poochega) नाम से एक चैट शो शुरू किया है. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी. सुमिति भारत में पूरी तरह स्वस्थ होने वाले शुरूआती कोरोना मरीजों में से एक हैं. लेकिन अब सुमिति जो करने जा रही हैं वो बहुत बड़ा काम है और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है.

सुमिति सिंह अब कोरोना से लड़ रहे पेशेंट्स के लिए खून देने जा रही हैं. चूंकि कोरोना से पीड़ित पेशेंट को बचाने के लिए, कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का ब्लड प्लाज्मा का उपयोग काफी कारगर है और इससे पेशेंट के जल्द अच्छा होने का चांस बहुत बढ़ जाते है.

View this post on Instagram

So proud of @sumitisingh 👏🏻👏🏻 I urge all survivors to check with their doctors and donate their blood plasma if eligible to help critical patients who are on the road to recovery.🙏🏻 Also a big Thank You Sumiti for spreading awareness #KokiPoochega . . . #Repost @sumitisingh ・・・ I donated my blood plasma today— A person who has recovered from COVID is able to make antibodies against it . Also if you don’t have any pre existing ailments you are considered a healthy body and CAN donate your blood plasma, if willing, for the benefit of patients in a critical condition. With great joy and pride I am able to share that I fit all the necessary criteria to donate plasma and did so today at the Red Cross Ahmedabad. The procedure:- The procedure to donate plasma is the same as when you donate blood. There is one needle that is used to draw blood from your body, and the blood runs through tubes that carry it into a machine. That machine separates the plasma from the blood . The same needle sends back blood to your body while the (yellowish coloured) plasma is collected in a bag. It's all toO cool. This happens through multiple cycles. I was also informed that the body will replenish the plasma in 24 – 48 hours. Dear Positives/Now Negatives… This was my first blood plasma donation experience. My feelings were oscillating between nervousness and excitement . On one part I was unsure about the procedure and how I’d feel thereafter . On the other hand there was a desire to contribute in any way I could in the war against COVID. If it helped anyone , anywhere I was doing it . Expect 2 needle pricks. The first one to check if you have antibodies .The second one to draw blood out and transfer it back in. The procedure lasted 30-40 minutes. Most of this time I was fine, however for 3- 4 minutes I felt nauseous and light headed. My doctors at the Red Cross, immediately helped me with what I was feeling and put me at ease. I have been completely fine, thereafter. SVP hospital is the first in India to get approvals for trials for Plasma Therapy and I wish them all the luck in the world & thank them for taking me through this. If I can do it…. maybe you can too

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

कोरोना से ठीक हो चुकीं सुमिति ने बाकी लोगों की मदद के लिए ये तरीका चुना है जो कि बहुत काबिलेतारीफ है. कार्तिक से बात करते हुए सुमिति ने कहा था , ‘किसी ने मुझे मैसेज भेजा है और बोला कि क्या आप मुझसे अपना ब्लड प्लाज्मा शेयर करेंगी?’ इसपर कार्तिक ने कहा ऐसी बीमारी से लड़ने में सुमिति का योगदान बहुत बड़ा रहेगा, क्योंकि उनका ब्लड प्लाज्मा इस समय बहुत महत्वपूर्ण है.

सुमिति सिंह ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कोरोना पर जागरूकता लाने वाला पोस्ट शेयर किया. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने समिति सिंह को धन्यवाद कहते हुए लिखा,’ आप के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं सभी सर्वाइवर से कहूंगा कि अपने डॉक्टर से चेक करे कि आप अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर सकते है , इस समय गंभीर पेशंट्स के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. जागरूकता बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद.’

Also Read: Koki Poochega: कार्तिक आर्यन ने पूछा- ज्‍यादातर कोरोना मरीजों में कौन से लक्षण दिखते हैं? सुनें डॉक्‍टर का जवाब

इस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. कार्तिक की नई हिट यूट्यूब सीरीज़ ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के तहत वे कोरोना सर्वाइवर्स के साथ साथ कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू भी कर रहे है. बीते दिनों उन्‍होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की थी.

कार्तिक ने उनसे पूछा था कि आपके पास जो मरीज आते हैं उनमें से ज्‍यादातर को किस तरह का संक्रमण दिखता है ? इसका जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा,’ बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी.’ उन्‍होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल से 5 लोग पूरी तरह से ठीक होकर निकल गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें