कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह ने ब्लड प्लाज्मा किया डोनेट, कार्तिक ने कहा- आप पर गर्व
COVID-19 survivor sumiti singh donate plasma :कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लॉकडाउन के दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कोकी पूछेगा’ (Koki Poochega) नाम से एक चैट शो शुरू किया है. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने लॉकडाउन के दिनों में अपने यूट्यूब चैनल पर ‘कोकी पूछेगा’ (Koki Poochega) नाम से एक चैट शो शुरू किया है. कार्तिक ने अपने शो के पहले ही एपिसोड में गुजरात से कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया था और उनसे कोरोना पर अहम बातचीत की थी. सुमिति भारत में पूरी तरह स्वस्थ होने वाले शुरूआती कोरोना मरीजों में से एक हैं. लेकिन अब सुमिति जो करने जा रही हैं वो बहुत बड़ा काम है और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए कम है.
सुमिति सिंह अब कोरोना से लड़ रहे पेशेंट्स के लिए खून देने जा रही हैं. चूंकि कोरोना से पीड़ित पेशेंट को बचाने के लिए, कोरोना से ठीक हुए व्यक्ति का ब्लड प्लाज्मा का उपयोग काफी कारगर है और इससे पेशेंट के जल्द अच्छा होने का चांस बहुत बढ़ जाते है.
कोरोना से ठीक हो चुकीं सुमिति ने बाकी लोगों की मदद के लिए ये तरीका चुना है जो कि बहुत काबिलेतारीफ है. कार्तिक से बात करते हुए सुमिति ने कहा था , ‘किसी ने मुझे मैसेज भेजा है और बोला कि क्या आप मुझसे अपना ब्लड प्लाज्मा शेयर करेंगी?’ इसपर कार्तिक ने कहा ऐसी बीमारी से लड़ने में सुमिति का योगदान बहुत बड़ा रहेगा, क्योंकि उनका ब्लड प्लाज्मा इस समय बहुत महत्वपूर्ण है.
सुमिति सिंह ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया जिसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कोरोना पर जागरूकता लाने वाला पोस्ट शेयर किया. अभिनेता कार्तिक आर्यन ने समिति सिंह को धन्यवाद कहते हुए लिखा,’ आप के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं. मैं सभी सर्वाइवर से कहूंगा कि अपने डॉक्टर से चेक करे कि आप अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट कर सकते है , इस समय गंभीर पेशंट्स के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण है. जागरूकता बढ़ाने के लिए आपका धन्यवाद.’
Also Read: Koki Poochega: कार्तिक आर्यन ने पूछा- ज्यादातर कोरोना मरीजों में कौन से लक्षण दिखते हैं? सुनें डॉक्टर का जवाबइस वैश्विक महामारी के प्रति कार्तिक लगातार लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे हैं. कार्तिक की नई हिट यूट्यूब सीरीज़ ‘कोकी पूछेगा’ सीरीज के तहत वे कोरोना सर्वाइवर्स के साथ साथ कोरोना फाइटर्स के इंटरव्यू भी कर रहे है. बीते दिनों उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद की डॉक्टर मीमांसा बुच से बात की थी.
कार्तिक ने उनसे पूछा था कि आपके पास जो मरीज आते हैं उनमें से ज्यादातर को किस तरह का संक्रमण दिखता है ? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,’ बुखार, खांसी, सांस लेने में परेशानी.’ उन्होंने बताया कि उनके हॉस्पिटल से 5 लोग पूरी तरह से ठीक होकर निकल गये हैं.