NOIDA : ‘लॉकडाउन’ के कारण मानसिक तनाव में थी महिला टीचर, 17वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान
नोएडा के सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक अध्यापिका ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी.
नोएडा : यूपी में नोएडा के सेक्टर-78 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली एक अध्यापिका ने शनिवार तड़के अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार महिला लॉकडाउन के चलते मानसिक तनाव में थी. पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू द्वितीय सोसाइटी के एफ-ब्लाक में रहने वाली 35 वर्षीय भगवती बिष्ट ने शनिवार सुबह 4 बजे के करीब अपनी सोसाइटी की 17वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
Also Read: Lockdown 2.0 And Wedding Ceremonies : शहनाई की गूंज हुई ‘लॉक’, 1.5 लाख लोगों का धंधा हुआ ‘डाउन’
मैक्स अस्पताल का कैब चालक मिला कोरोना से संक्रमित
दिल्ली के पटपड़गंज में स्थित मैक्स अस्पताल के कैब चालक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने नोएडा के सेक्टर-45 की सदरपुर कालोनी को संक्रमण से प्रभावित (हॉटस्पॉट) क्षेत्र घोषित करते हुए शनिवार को सील कर दिया. कैब चालक सदरपुर कॉलोनी में ही रहता है.
Also Read: Coronavirus Update : बिहार के कुल 20 जिलों में Covid-19 का संक्रमण, सारण में कोरोना का दूसरा पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने से हड़कंप
नोएडा के सेक्टर 45 में रहता है कैब चालक
नगर मजिस्ट्रेट उमाशंकर ने बताया कि पटपड़गंज स्थित मैक्स अस्पताल में कैब चालक के तौर पर काम करने वाला व्यक्ति शुक्रवार को संक्रमित पाया गया. वह नोएडा के सेक्टर 45 में रहता है. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही कैब चालक दिल्ली से नोएडा स्थित अपने घर के लिए निकल पड़ा. दिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना नोएडा पुलिस को दी.
संपर्क में आये 12 लोगों को किया गया क्वारेंटाइन
उमाशंकर ने बताया कि नोएडा पुलिस ने कैब चालक को नोएडा के प्रवेश द्वार पर रोक लिया और उसे ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में पृथक वार्ड में रखा गया है. उन्होंने बताया कि कैब चालक सेक्टर 45 की सदरपुर कॉलोनी में रहता है. उसके संपर्क में आये करीब 12 लोगों को भी पृथक-वास में रखा गया है. उमाशंकर ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी को संक्रमण से प्रभावित क्षेत्र घोषित करते हुए अनिश्चितकाल के लिए सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले लोगों के खाने-पीने, दवाई आदि जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन होम डिलीवरी के माध्यम से सुनिश्चित करायेगा.
Also Read: UP COVID-19 Update : 20 से अधिक कोरोना केस वाले जिलों में वरिष्ठ अधिकारी भेजे जाएं : सीएम योगी