Coronavirus: यह है ‘कोरोना मुक्त आसन’ , वीरेंद्र सहवाग ने कहा- कृपया दूरी रखें और…

coronavirus: सहवाग ने इस स्टाइल को ही 'कोरोना मुक्त आसन' बताया है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

By Amitabh Kumar | March 22, 2020 10:50 AM

coronavirus: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग यानि वीरु हमेशा अलग ही अंदाज में नजर आते हैं. जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. वहीं सहवाग ने अपने फैन्स को इसे दूर रखने का तरीका बताया है वो भी अपने ही अंदाज में…दरअसल उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे कोरोना मुक्त आसन का तरीका बता रहे हैं.

यह वीडियो 6 सेकंड का है. वीडियो में बाहरी देश का मेट्रो ट्रेन नजर आ रहा है. मेट्रो ट्रेन लगभग खाली है और एक महिला यात्री अपनी सीट पर बैठी नजर आ रही है. जैसे ही एक अन्य यात्री महिला के पास वाली सीट पर बैठने आता है, तो अपने मोबाइल पर बिजी यह महिला पैसेंजर तुरंत योग के स्टाइल में अपना पैर को फैलाकर आसपास की सीटों को कवर करने का काम करती है.

इसके बाद यह यात्री महिला के दाईं ओर की सीट पर बैठने की कोशिश करता है. तब यह महिला अपने दूसरे पैर को भी फैला लेती है और पैरों को सीट पर फुल स्ट्रेच करते हुए आसपास की सभी सीटें कवर करती है. महिला की इस हरकत के बाद यात्री वहां से आगे की ओर बढ़ जाता है. सहवाग ने इस स्टाइल को ही ‘कोरोना मुक्त आसन’ बताया है और सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

सहवाग ने वीडियो के कैप्शन में यह संदेश भी दिया, कृपया दूरी रखें और अपने घर पर ही रहें….

Next Article

Exit mobile version