कोरोना को लेकर IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा, घबराने की जरूरत नहीं, खांसी-जुकाम की तरह चला जाएगा कोविड

प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. चार गुना या 10 गुना केस बढ़ना भी खतरनाक नहीं है. क्योंकि वर्तमान में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या प्रदेश के किसी भी जिले में 100 तक भी नहीं पहुचीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 9:58 PM

कानपुर. देश भर में बढ़ रहे कोविड मरीजों को देखते हुए आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने एक बार फिर से दावा किया हैं. कोरोना संक्रमण की विभिन्न लहरों में गणितीय मॉडल सूत्र से सही आकलन करने वाले प्रो. ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है. यह सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा और चला जाएगा. वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े सिर्फ संख्या में हैं इतनी बड़ी आबादी में 30 या 40 केस मिलना गंभीर बात नहीं है. यह सिर्फ नेचुरल इम्युनिटी के उतार-चढ़ाव के कारण है.

प्रदेश के किसी जिले में एक्टिव केस 100 नहीं

प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल का कहना है कि कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. चार गुना या 10 गुना केस बढ़ना भी खतरनाक नहीं है. क्योंकि वर्तमान में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या प्रदेश के किसी भी जिले में 100 तक भी नहीं पहुचीं है. इतनी बड़ी आबादी के बीच 10 या 20 केस एक्टिव होना कोई खतरा नहीं है. कोरोना भी एक फ्लू है, जिसका असर दिखाई देगा. वर्तमान में आने वाले मरीज पूर्व की भांति कोरोना से सीरियस कंडीशन में नहीं हैं. प्रो. अग्रवाल ने कहा फ्लू होने या कोरोना संक्रमित पर घबराने की आवश्यकता नहीं है.सिर्फ समय पर डॉक्टर से सलाह लें और दवा खाएं. कोरोना से बचाव का पूरा पालन करें और प्रतिरोधक क्षमता पर विशेष ध्यान रखें.

Also Read: UP बोर्ड आज जारी नहीं करेगा रिजल्ट, फर्जी और अफवाह पर स्टूडेंट्स न दें ध्यान, यहां जानें सही और सटीक जानकारी
मरीजों में सीटी वैल्यू खतरनाक स्तर पर

कोरोना संक्रमण एक बार फिर से फैलने लगा है. चिंता की बात यह है कि अब सीटी वैल्यू खतरनाक स्तर पर मिलने लगी है. इस बीच शहर में निजी सेन्टर से एक और कोरोना पॉजिटिव केस की रिपोर्ट आई है. ऐसे में शहर में कोरोना के एक्टिव केस 11 हो गए हैं. एक्टिव केसों में संक्रमण की चेन भी मिलने लगी है. तीन केसों में सर्विलांस टीम ने सर्वे किया तो सम्पर्क में रहने के कारण संक्रमण फैलने की पुष्टि हुई है. कानपुर में निजी सेन्टर ने बर्रा की महिला में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट दी है. पांच कोरोना मरीजों की सीटीवैल्यू 22 से नीचे पाई गई है. इस लिहाज से सभी को आइसोलेट किया गया ताकि कोरोना और संपर्कियों में फैल न सके.

Next Article

Exit mobile version