कोलकाता के इंडियन म्यूजियम में तैनात CISF जवान की Covid19 से मौत, टैगोर जयंती पर ममता रचित ‘कोरोना गीत’ गाने का आदेश, हंगामा
कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी. अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा इकाई में तैनात थे. वह 50 साल के थे. उन्हें इलाज के लिए सोमवार कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
कोलकाता : कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक अधिकारी की कोविड-19 संक्रमण से मौत हो गयी. अधिकारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भारतीय संग्रहालय की सुरक्षा इकाई में तैनात थे. वह 50 साल के थे. उन्हें इलाज के लिए सोमवार कॉलेज स्क्वायर स्थित कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
अगले ही दिन जवान के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था, लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही गुरुवार सुबह उनकी मौत हो गयी. उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट रेत रात को आयी. जानकारी के अनुसार, जवान पूर्वी बर्दवान के कलना के रहने वाले थे. एएसआई के पद पर कार्यरत जवान के परिवार को सूचित कर दिया गया है. साथ ही इस जवान के संपर्क में आये 33 जवान को क्वारेंटाइन किया गया है. संग्रहालय को सैनिटाइज किया जा रहा है.
इधर, पश्चिम बंगाल सरकार ने रवींद्र जयंती पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित कोरोना गीत बजाने का आदेश दिया, तो भाजपा ने इस पर हंगामा खड़ा कर दिया. भाजपा महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने इसे गुरुदेव का अपमान करार दिया. मेघालय के राज्यपाल तथागत राय और भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी ट्वीट कर राज्य सरकार के इस आदेश की कड़े शब्दों में निंदा की.
Also Read: बंगाल में चल रहा है पुलिस राज, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता सरकार पर साधा निशाना
दरअसल, पश्चिम बंगाल पुलिस ने शहरों के अलग-अलग रिहायशी इलाके और हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में अनिवार्य रूप से ममता बनर्जी रचित गीत बजाने का आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि यह गीत सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे के बीच बजाया जाना चाहिए. 5 मई, 2020 को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक द्वारा कथित रूप से बंगाल के सभी एसएसपी को एक पत्र साझा किया था, जिसमें उनसे उक्त आदेश के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया था.
मेघालय के राज्यपाल तथागत राय ने रवींद्र जयंती पर ममता के गीत बजाये जाने पर कटाक्ष करते हुए जूलियस सीजर में शेक्सपीयर के वाक्य का उल्लेख करते हुए कहा, ‘ओह, ह्वाट ए फॉल देयर वाज, माई कंट्रीमेन…’
Also Read: बंगाल बीजेपी का ममता सरकार पर आरोप, कहा- राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था है बदहाल
दूसरी ओर, कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट किया, ‘पश्चिम बंगाल में अभी तक गुरुवर रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर रवींद्र गीत, रवींद्र संगीत और रवींद्र नृत्य के ही आयोजन होते रहे हैं, लेकिन, इस बार ममता दीदी का पुलिस को आदेश है कि ‘कबी प्रोनम’ में ममता गीत भी बजे. ये ममता जी की कौन-सी हठधर्मिता है? ये गुरुवर रवींद्रनाथ जी का अपमान है.’
हुगली की भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके लिए नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती की पूर्व संध्या पर ममता बनर्जी द्वारा लिखा गया ‘कोरोना वायरस जागरूकता गीत’ गाना अनिवार्य किया है.
उन्होंने कहा कि गुरुदेव को याद करने की जगह बंगाल सरकार लोगों पर मुख्यमंत्री को थोप रही हैं. उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी द्वारा लिखे गये कोरोना गीत को गाने का आदेश ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम बंगाल कोरोना वायरस महामारी की चपेट में सबसे ज्यादा नजर आ रहा है. पश्चिम बंगाल सरकार को लिखे पत्र में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुलासा किया है कि राज्य में कोरोनो वायरस से मृत्यु दर सबसे अधिक है.