Loading election data...

अतीक अहमद की गाड़ी हादसे का शिकार होने से बची, काफिले से टकराकर बेजुबान की मौत, सुब्रत पाठक ने कही ये बात…

अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने के दौरान रास्ते में काफिले की गाड़ी की चपेट में आकर गाय के बछड़े की मौत हो गई. हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए काफिला को रोक दिया गया. गनीमत रही गाड़ी अनियंत्रित नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. अतीक अहमद की बहन और अन्य लोग भी उसके काफिले के पीछे चल रहे हैं.

By Sanjay Singh | March 27, 2023 1:30 PM
an image

Prayagraj: उमेश पाल अपहरण कांड में अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लाए जाने के दौरान बड़ा हादसा होने से टल गया. सफर के दौरान मध्य प्रदेश के शिवपुरी से काफिले के गुजरने के दौरान पुलिस वैन गाय के बछड़े से टकरा गई. चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया. लेकिन, गाड़ी की चपेट में आने से बछड़े की मौके पर मौत हो गई.

अतीक की बहन भी काफिले के पीछे

हादसे को लेकर गाड़ी कुछ देर के लिए वहां रोकी गई. इसके बाद अतीक को झांसी रिजर्व पुलिस लाइन ले जाया गया. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे को कैमरे में कैद कर लिया. गनीमत रही अचानक गाय के सामने आने के कारण गाड़ी अनियंत्रित नहीं हुई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. अतीक अहमद की बहन और अन्य लोग भी उसके काफिले के पीछे चल रहे हैं. उन्होंने यूपी की सीमा में दाखिल होने के बाद एक बार फिर एनकाउंटर की आशंका जताई.


अतीक को पुलिस अभिरक्षा में लाकर कोर्ट में किया जाएगा पेश

प्रदेश के ​उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ऐसी आशंकाओं को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देश के अनुपालन में अतीक अहमद को पुलिस अभिरक्षा में लाकर कोर्ट में पेश किया जाएगा. प्रदेश सरकार शुचिता और पारदर्शिता के साथ अपना काम कर रही है. उन्होंने अतीक अहमद के रास्ते में एनकाउंटर को लेकर कहा कि आशंका से कुछ नहीं होता. हम अदालत के निर्णय का पालन कर रहे हैं.

Also Read: अतीक अहमद और अशरफ की सजा पर आएगा फैसला, उमेश पाल अपहरण केस में हैं आरोपी, जानें पूरा मामला…
यूपी में कानून का राज स्थापित

डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज स्थापित है. गुंडों और माफियाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं अतीक अहमद को मंगलवार को उमेश पाल अपहरण कांड में सजा मिलने को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले से ही अभियोजन पक्ष को कोर्ट में मजबूती से अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा कि अतीक अहमद को सजा मिलने से क्या होगा. जिस तरह से मेरे बेटे को मारा गया है, उसकी तरह उसका भी एनकाउंटर होना चाहिए. उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि जब तक अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को सजा नहीं मिलेगी, तब तक हमें सुकून नहीं मिलेगा.

मैं तो चाहता हूं अतीक की गाड़ी पलट जाए-सुब्रत पाठक

इस बीच भाजपा सांसद सुब्रत पाठक ने एक बार फिर अतीक को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अतीक अहमद यूपी पहुंच चुका है. गाड़ी को पलटना होगा तो पलट ही जाएगी. उन्होंने कहा, ‘मैं तो चाहता हूं गाड़ी पलट जाए’. सत्ता के सरक्षण से अतीक अहमद आगे बढ़ा है. अतीक अहमद को कठोर सज़ा मिलनी चाहिए.

Exit mobile version