10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल में नहीं थम रही गौ तस्करी, 5 वाहनों से 58 गायों को पुलिस ने कराया मुक्त, 4 तस्कर गिरफ्तार

बीरभूम जिले में अब भी अवैध रूप से गौ तस्करी का गोरख धंधा जारी है. पुलिस ने गुरुवार देर रात विशेष रुप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक समेत तीन वाहनों में भर्ती करीब 58 से ज्यादा गायों को बरामद किया है.

एक ओर जहां बीरभूम जिले में गौ तस्करी ( Cow smuggling) मामले में तृणमूल के जिला पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को सीबीआई ने गिरफ्तार कर आसनसोल जेल में बंद किया है. वहीं, सीबीआई इस मामले को लेकर अब भी बीरभूम जिले में लगातार जांच कर रही है. इसके बावजूद बीरभूम जिले में अब भी अवैध रूप से गौ तस्करी का गोरख धंधा जारी है. पुलिस ने गुरुवार देर रात विशेष रुप से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाकर रामपुरहाट और मल्लारपुर थाना क्षेत्र इलाके से एक ट्रक समेत तीन वाहनों में भर्ती करीब 58 से ज्यादा गायों को बरामद किया है.

Also Read: भाजपा के नबान्न अभियान के दौरान पुलिस द्वारा किए गए हमले के खिलाफ में कांकसा थाने का किया गया घेराव
पुलिस ने चार तस्करों को किया  गिरफ्तार

गौ तस्करी का मामला एक बार फिर प्रकाश में आने के बाद से जिले की पुलिस भी सकते में है. गौ तस्करी से जुड़े चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों का नाम टाइगर शेख और मिर्जा शेख है. ट्रक और तीन पिकअप वैन में सभी गायों को लेकर अवैध रूप से जाया जा रहा था. पुलिस को पहले से ही सूचना मिल गई थी.गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गायों को ट्रक समेत गिरफ्तार किया. ट्रक के साथ मौजूद चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को सभी आरोपियों को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया गया है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

पुलिस का कहना है कि आरोपी गायों को कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे. गौ तस्करी मामले में और कौन-कौन लोग शामिल है इन सब को लेकर पूछ-ताछ की जाऐगी.पुलिस ने बताया की मल्लारपुर इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद दो वाहनों से करीब 22 गायों को जब्त किया है. वही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

रामपुरहाट थाना की पुलिस ने  37 गायों को किया जब्त

रामपुरहाट थाना पुलिस ने तीन वाहनों में मौजूद 37 गायों को जब्त किया है.यहां भी दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.पुलिस दोनों ही मामलों को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है. बीरभूम जिला भाजपा पार्टी अध्यक्ष ध्रुव साहा का कहना है की एक और जहां सीबीआई गौ तस्करी मामले को लेकर अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार कर जेल हिरासत में रखी हुई है .वहीं जिले में अब भी पुलिस के नाक के नीचे गायों की तस्करी जारी है .

गौ तस्करी पर लगाम लगाना आवश्यक

प्रतिदिन सैकड़ों, हजारों की तादाद में जिले से गायों की तस्करी हो रही है .गायों को बांग्लादेश भेजा जा रहा है .पुलिस इक्का-दुक्का मामले को पकड़कर अपनी सफाई पेश करती है, हालांकि इस दिशा में पुलिस को और कड़ा होना होगा तथा इस मामले में और इस तस्करी में जुड़े मास्टरमाइंड जो अभी भी सीबीआई की चंगुल से दूर है उसे गिरफ्तार करना होगा. तभी गौ तस्करी मामले पर लगाम लगाया जा सकता है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें