गिरिडीह पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 120 मवेशी लदे 10 वाहनों को किया जब्त

गिरिडीह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच ट्रक और 5 पिकअप वैन को जब्त किया है. जिसमें 120 जानवर लदे थे. फिलहाल, गोवंश ले जा रहे चालक और उनके मालिकों से पूछताछ की जा रही है.

By Nutan kumari | August 29, 2023 10:20 AM

गिरिडीह, मृणाल सिन्हा : गिरिडीह जिले के सरिया पुलिस ने सोमवार की देर रात छापामारी के दौरान सरिया थाना के समीप पांच ट्रक और 5 पिकअप वैन को जब्त किया है. जिसमें 120 जानवर लदे थे. इस संबंध में सरिया थाना प्रभारी अनीश कुमार पांडेय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सरिया-बगोदर रोड होते हुए बंगाल की ओर पशु लदी गाड़ियां जा रही हैं. सूचना मिलते ही सरिया पुलिस हरकत में आ गई और पेट्रोलिंग चालू कर दिया. इसी दौरान रात्रि के लगभग 1:00 बजे सभी गाड़ियों जो बिहार से चलकर राजधनवार होते हुए बगोदर की ओर जा रही थी सबको सरिया थाना के समीप रोका गया. इस बीच ट्रक चालक भी सरिया पुलिस के गिरफ्त में आ गए.

इधर, जांच करने पर सभी पांच ट्रैकों में 90 भैंस और भैंसा लदे हुए थे. जबकि पांच पिकअप वैन में कुछ दुधारू गाय और बैल जिनकी संख्या 30 बताई जाती है लदे हुए थे. सभी भैंस और भैंसा को गिरिडीह स्थित पचंबा गौशाला भेज दिया गया है. जबकि गोवंश को सरिया थाना में ही रखा गया है. गोवंश ले जा रहे चालक और उनके मालिकों से पूछताछ की जा रही है.

Also Read: झारखंड : शाहपुर -गढ़वा मार्ग पर कार चालक ने पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, चार की मौत, 13 घायल

Next Article

Exit mobile version