झारखंड के राज्यपाल आज गिरिडीह में हैं. जहां आज वो मधुबन में स्थित तमिलनाडू भवन में लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राज्यपाल सी. पी राधाकृष्णन के मधुबन पहुंचने पर उनका ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद उन्होंने वहां पर मौजूद जैन मुनियों का आशीर्वाद लिया.
इसके बाद चंद्रपभु ट्रस्ट द्वारा लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए. बता दें कि इस कार्यक्रम में वे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन इसके बाद सिंहपुर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित बंबू क्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण करेंगे. फिर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र और उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और कर्मियों से मुलाकात कर स्थितियों का जायजा लेंगे.
इसी दौरान वे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पंप सेट, परकोलेशन टैंक, तालाब, डीप बोरिंग और मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे. इसके अलावा लाभुकों के बीच आजीविका पशु सखी किट का भी वितरण करेंगे. राज्यपाल के साथ गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहेंगे.