Bengal Chunav 2021 News: खोरीबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा के दूधगेट स्थित मंजयजोत में माकपा (CPIM) व कांग्रेस (Congress) कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू किया. साथ ही एक बैठक का भी आयोजन किया गया. इसके बाद पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली.
इसमें फांसीदेवा – खोरीबाड़ी के पूर्व विधायक सुनील चंद्र तिर्की , सदानंद चौधरी, संतोष सिंह, रामकुमार क्षेत्री, तुलाराम शर्मा आदि उपस्थित थे. बताते चलें कि जैसे -जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अपनी कमर कस ली है.
क्षेत्र में चुनाव प्रचार तेज होने से विभिन्न प्रत्याशियों का चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र हो या दार्जीलिंग जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्र हो हर जगह ई-रिक्शा व वाहनों से प्रचार-प्रसार शुरू है. अब चुनाव में बैनर- पोस्टर पर कम ध्यान दिया जा रहा है. जनसंपर्क को ही अपना हथियार प्रत्याशी बना रहे हैं.
प्रचार के लिए बाजार सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अपील मतदाताओं से की जा रही है. प्रत्याशियों का गीतों व धुनों पर अपना- अपना प्रचार किया जा रहा है. लोगों को संगीत की धुन पर अपनी बात कही जा रही है जिससे चुनाव प्रचार आकर्षक बनता जा रहा है. गीतों की भी धूम मची हुई है.
Also Read: Mamata VS Modi: ममता बनर्जी को सता रही PM मोदी की बातें… दीदी के भैया कैसे बन गए हैं ‘मिथ्या बाबू?’
Posted By – Aditi Singh