झारखंड में एक और नक्सली ने किया सरेंडर, लातेहार पुलिस के सामने जितेंद्र नगेसिया ने डाले हथियार
Naxalite Surrenders|Jharkhand News|जितेंद्र नगेसिया वर्ष 2018 के दिसंबर में माओवादी संगठन से जुड़ा था. करीब पांच वर्ष तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहा. छिपादोहर थाना, बारेसांढ़ थाना एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घटनाओं में वह अपने संगठन के सदस्यों के साथ शामिल था.
लातेहार, चंद्रप्रकाश सिंह : झारखंड में पिछले कई सालों से नक्सलवाद के सफाए का अभियान चल रहा है. इसी अभियान के तहत नक्सल प्रभावित सभी जिलों में लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस बीच, लातेहार पुलिस को एक बहुत बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादी से जुड़े एक नक्सली ने शुक्रवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. नक्सली का नाम जितेंद्र नगेसिया उर्फ जितेंद्र किसान है. वह भाकपा माओवादी का सक्रिय सदस्य था. जितेंद्र नगेसिया ने लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि जितेंद्र नगेसिया वर्ष 2018 के दिसंबर में माओवादी संगठन से जुड़ा था. करीब पांच वर्ष तक माओवादी संगठन में सक्रिय रहा. छिपादोहर थाना, बारेसांढ़ थाना एवं महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई घटनाओं में वह अपने संगठन के सदस्यों के साथ शामिल था. जितेंद्र नगेसिया के सरेंडर करने के बाद लातेहार डीसी हिमांशु मोहन और एसपी अंजनी अंजन समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर उसका स्वागत किया. नगेसिया ने कहा है कि सरकार की सरेंडर पॉलिसी से प्रभावित होकर उसने माओवादी संगठन को छोड़ा है. उसने कहा कि वह अपने परिवार के साथ इज्जतदार शहरी की तरह जीना चाहता है. इसलिए उसने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने का निश्चय किया.