Jharkhand News: भाकपा माओवादी थिंक टैंक प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आज गुरुवार को झारखंड बंद बुलाया गया है. नक्सलियों ने बुधवार देर रात गिरिडीह में तांडव मचाया. रेलवे ट्रैक उड़ाने से ट्रेनों का परिचालन काफी देर तक प्रभावित रहा. कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किये गये. पोस्टर के जरिए नक्सलियों ने प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी को रिहा करने की मांग की है.
प्रशांत बोस व उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ भाकपा माओवादियों ने पहले 21 से 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाया. इस दौरान भी नक्सलियों ने काफी उत्पात मचाया. मोबाइल टावर उड़ा दिये और पुल को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था. 26 जनवरी को प्रतिरोध सप्ताह खत्म होने के साथ ही 27 जनवरी को झारखंड बंद से पूर्व देर रात नक्सलियों ने गिरिडीह में रेलवे ट्रैक उड़ा दिया. पोस्टर के जरिए प्रशांस बोस व उसकी शीला मरांडी को रिहा करने की मांग की.
Also Read: रांची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, निजी क्षेत्र में 75 फीसदी स्थानीय को मिलेगा जॉब : CM हेमंत सोरेन
झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों का तांडव लगातार जारी है. नक्सलियों ने 26 जनवरी की रात लगभग 12:30 बजे धनबाद-गया रेलखंड के बीच चीचाकी-कर्माबाद रेलवे स्टेशन के किलोमीटर संख्या 334/14-16 के बीच रेल पटरी उड़ा दी. जिसके बाद धनबाद-गया रेलखंड के बीच चलने वाली विभिन्न द्रुतगामी गाड़ियों का परिचालन ठप कर दिया गया. इस संबंध में हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में कार्यरत स्टेशन मास्टर पीके लाल ने बताया कि घटना को लेकर 3329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस, 8624 हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस, 8609 l&t एक्सप्रेस, 2311 हावड़ा कालका मेल, थाना हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस का परिचालन प्रभावित रहा, जबकि 2307 हापा हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस हावड़ा मुंबई मेल का रूट परिवर्तन कर दिया गया है. आनंद विहार रांची एक्सप्रेस मुंबई हावड़ा मेल 2322 डाउन रूट परिवर्तन कर उसका परिचालन कराया गया.
Also Read: देवघर एयरपोर्ट से उड़ान के लिए दो एयरलाइंस कंपनियों ने दी सहमति, अब फ्लाइट की फ्रीक्वेंसी व स्लॉट होगी तय
धनबाद मंडल के धनबाद- गया रेलखंड (जीसी )में कुमारबाद चिचाकी स्टेशन के बीच धमाके की आवाज के बाद परिचालन में बदलाव किया गया है. 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस , 12314 नई दिल्ली- सियालदह राजधानी एक्सप्रेस एवं 12302 नई दिल्ली- हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को डीडीयू- गया- प्रधानखंटा के बदले डीडीयू- पटना- झाझा- होकर चलेगी. 12816 आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा- नेसुचबो गोमो के बदले हजारीबाग टाउन – बरकाकाना होकर चलेगी, वहीं 12826 आनंद विहार- रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 26.01.2022 को कोडरमा- राजाबेरा के बदले कोडरमा- हजारीबाग टाउन – बरकाकाना होकर चलेगी., वहीं 13305 धनबाद- डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ की तिथि 27.01.2022 को रद्द रहेगी.
रिपोर्ट: मृणाल कुमार